भारत में लॉन्च हुए Mi Band 6 में एक दमदार बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों तक चलती है

भारत में लॉन्च हुए Mi Band 6 में एक दमदार बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों तक चलती है
HIGHLIGHTS

Mi Band 6 की पहली सेल 30 अगस्त को Mi.com, Amazon India, Mi Home और रिटेल स्टोर्स पर होगी

Mi Band 6 में 1.56-इंच AMOLED डिस्प्ले है

Xiaomi Mi स्मार्ट बैंड 6 की कीमत 3,499 रुपये है

Xiaomi India ने आखिरकार भारत में Mi Band 6 लॉन्च कर दिया है। इस फिटनेस बैंड (Fitness Band) को इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था। Mi Band 6 में Mi Band 5 की तुलना में बड़ी OLED स्क्रीन है। Mi Band (मी बैंड) में 1.56 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। Xiaomi ने इसे अपने 'स्मार्ट लिविंग इवेंट' (Smart Living Event) में लॉन्च किया है। इस नए फिटनेस ट्रैकर (Fitness Tracker) को SpO2 सेंसर और 30 स्पोर्ट्स मोड (Sports Mode)  के साथ लॉन्च किया गया है। आइए जानें Mi स्मार्ट बैंड 6 के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में: इसे भी पढ़ें: क्या कभी सोचा है क्यूँ कटा होता है Sim Card का कोना, जानें यहाँ

Mi Smart Band 6 का क्या है इंडिया में प्राइस (Mi Band 6 India Price)

शाओमी मी स्मार्ट बैंड 6 (Xiaomi Mi Smart Band 6) की कीमत 3,499 रुपये है। Mi Band 6 की पहली सेल 30 अगस्त को Mi.com, Amazon India, Mi Home और रिटेल स्टोर से होगी। कोई भी मौजूदा Xiaomi Mi Band यूजर (Mi Band 1 से Mi Band 5 तक) 500 रुपये की छूट पा सकता है, जिसके बाद इस बैंड की कीमत 2,999 रुपये हो जाएगी। इसे भी पढ़ें: एक साल की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 740GB डेटा भी देता है Jio का यह प्लान, देखें पूरा प्लान

Mi Smart Band 6 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर (Xiaomi Mi Smart Band 6 Specs)

मी बैंड 6 (Mi Band 6) में 1.56 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। यह बैंड 60 से अधिक बैंड डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें से आप अपनी पसंद का डिस्प्ले चुन सकते हैं। यह पीले, काले, नीले, नारंगी, जैतून और हाथीदांत सहित कई रंग विकल्पों में उपलब्ध है। फिटनेस बैंड 30 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट करते हैं, जिसमें दौड़ना, जॉगिंग और ट्रेडमिल शामिल हैं। इसे भी पढ़ें: सुपर से भी ऊपर है Jio का यह प्लान, एक बार रिचार्ज करने पर 2 साल की वैलिडिटी करता है ऑफर

Mi Band 6 स्ट्रेस मॉनिटरिंग, ब्रीदिंग एक्सरसाइज, वुमन हेल्थ-ट्रैकिंग, PAI और बहुत कुछ के साथ आता है। इसमें 125mAh की बैटरी है और यह 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। आप इस फिटनेस बैंड को कम से कम Android 5 या iOS 10 पर चलने वाले Mi Fit ऐप के साथ पेयर कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि फिटनेस बैंड 6 की फिटनेस गतिविधियों को ट्रैक किया जा सकता है। Mi Band 6 की बैटरी 14 दिनों तक चल सकती है। इसे भी पढ़ें: 60 सेकंड में पता करें कि आपके आधार के साथ कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं, DoT लाया है नई सर्विस

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo