अपने फिटरिस्ट को फरवरी में लॉन्च करने के बाद अब इंटेक्स ने अपना इसी बैंड का नया वर्ज़न बाज़ार में उतारा है. इस नए बैंड का नाम फिटरिस्ट पल्ज़ फिटनेस बैंड, और इसकी कीमत Rs. 1,799 है साथ ही आप इसे फ्लिप्कार्ट के माध्यम से ले सकते हैं.
इसे भी देखें: [Hindi - हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
आपको बता दें कि फिटरिस्ट पल्ज़ फिटनेस बैंड को एक स्लीक डिजाईन के साथ बाज़ार में उतारा गया है और इसमें एक 0.66-इंच की OLED डिस्प्ले 64x48 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ मौजूद है. इसके अलावा इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिल रही है. इसके अलावा इसमें फिटनेस से जुड़े फीचर्स जैसे हाइड्रेशन रिमाइंडर अलार्म, पर्सनल बर्न मीटर, हार्ट रेट मॉनिटर आदि हैं. इसके साथ साथ यह आपके स्टेप भी काउंट करता है.
इसके अलावा इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका डिस्प्ले नोटिफिकेशन जिसमें आपको इनकमिंग कॉल्स, SMS अपडेट और फेसबुक और व्हाट्सऐप के नोटिफिकेशन भी मिलते हैं.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 एक्सक्लूसिव तौर पर मिलेगा अमेज़न पर
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016), ऑन5 (2016) TENAA पर आया नज़र