सस्ता हुआ Infinix का फिटनेस बैंड: Band 5

सस्ता हुआ Infinix का फिटनेस बैंड: Band 5
HIGHLIGHTS

फ्लिप्कार्ट पर है उपलब्ध

300 रूपये की हुई कटौती

अब Rs 1,499 में है खरीदें

स्मार्टफोन निर्माता इन्फिनिक्स मोबाइल ने कुछ समय पहले भारतीय बाज़ार में अपना fitness band लॉन्च किया था जिक्सा दाम अब कम कर दिया गया है। बैंड के दाम में 300 रूपये की कटौती हुई है और Infinix Band 5 फिटनेस वियरेबल को अब Rs 1,499 में खरीदा जा सकता है। उपभोक्ता फ्लिप्कार्ट पर जाकर डिवाइस को खरीद सकते हैं।

कम्पनी ने नए Band 5 को करीब चार महीने पहले भारत में लॉन्च किया था। अब इस बैंड को Flipkart पर Rs 1,499 में सेल किया जा रहा है। अगर यूज़र्स Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड द्वारा खरीदारी करते हैं तो पांच प्रतिशत कैशबैक भी पा सकते हैं, इसके अलावा, ई-कॉमर्स जायंट फर्स्ट-टाइम RuPay डेबिट कार्ड ट्रांज़ेक्शन पर Rs 50 का फ्लैट कैशबैक भी दे रहे हैं। Axis Bank credit card यूज़र्स को भी 5 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Infinix Band 5 में 0.96-इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है जो 5-7 दिनों की बैटरी लाइफ ऑफर करने का दावा करती है। डिवाइस में सेडेंटरी रिमाइंडर फीचर भी दिया गया है जो आपको लम्बे समय से किसी जगह से मूव न होने पर अलर्ट देगा। इसका मतलब है, ट्रैकर आपको बताएगा कि आपको थोड़ी एक्सरसाज़ की ज़रूरत है। डिवाइस को IP67 रेटिंग दी गई है। डिवाइस एंड्राइड 4.4 या उससे ऊपर और iOS 8.0 या उससे अधिक पर चल रहे डिवाइस के साथ कम्पेटिबल है।

बैंड में कई फीचर्स मिल रहे हैं जैसे, नोटिफिकेशन अलर्ट, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्पोर्ट मोड्स, वन बटन रिजेक्ट इनकमिंग कॉल्स, स्टेप काउंट, कैलौरी काउंट, डिस्टेंस, अलार्म रिमाइंडर, सेडेंटरी रिमाइंडर, शेक टू टेक पिक्चर आदि शामिल हैं। इसकी बैटरी कैपेसिटी 90mAh है और यह ब्लूटूथ 4.0 सपोर्ट करता है। डिवाइस को चार्ज करने के लिए USB चार्ज सपोर्ट दिया गया है। Infinix Band 5 3 दिसम्बर से भारत में Flipkart पर सेल किया जाएगा।

बात करें Mi Band 3i तो इसको Mi Band HRX के अगले वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है और ख़ास भारत के लिए बनाया गया है। नए fitness tracker में की-अपग्रेड को शामिल किया गया है। डिवाइस में 0.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है जो टच सपोर्ट के साथ आई है। डिवाइस में 110mAh की क्षमता वाली बैटरी मिल रही है। Xiaomi का दावा है कि Mi Band 3i फुल चार्ज होने पर 20 दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर कर सकता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo