शाओमी का Mi LED Smart TV 4 आज होगा सेल के लिए उपलब्ध

शाओमी का Mi LED Smart TV 4 आज होगा सेल के लिए उपलब्ध
HIGHLIGHTS

शाओमी ने हाल ही में अपना Mi LED Smart TV 4 भारत में पेश किया है जो आज दोपहर 2 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा.

शाओमी ने 14 फ़रवरी को भारत में Mi LED Smart TV 4 लॉन्च किया था जिसकी कीमत Rs. 39,999 रखी गई है. इस TV में 55 इंच की 4K HDR डिस्प्ले मौजूद है. यह टीवी आज दोपहर 2 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. 

Mi LED Smart TV 4 के फीचर्स पर नज़र डालें तो, 55 इंच का ये टीवी 4K HDR डिस्प्ले से लैस है. इसमें 2GB रैम और 8GB स्टोरेज है.

Mi LED स्मार्ट TV 4 एंड्रॉयड पर आधारित शाओमी के पैचवॉल ओएस पर चलता है लेकिन ये गूगल प्ले स्टोर को सपोर्ट नहीं करता है. Mi LED स्मार्ट TV 4 पर 15 भारतीय भाषाओं में कंटेन्ट उपलब्ध होंगे. 

कनेक्टिविटी के मामले में ये टीवी डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.0 का इस्तेमाल करता है. ये 3 HDMI पोर्ट्स, 1 ARC, 1 USB 3.0 पोर्ट और 1 USB 2.0 पोर्ट ऑफर करता है. प्रॉसेसिंग यूनिट के लिये Mi TV 4 माली T830 ग्राफिक्स के साथ एमलॉजिक 64 बिट क्वॉड कोर CPU का इस्तेमाल करता है. साउंड डिपार्टमेंट में Mi TV 4 Dolby+DTS सिनेमा ऑडियो क्वालिटी ऑफर करता है.

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo