Vodafone Idea के 21 करोड़ यूज़र्स की मौज, अनलिमिटेड डेटा वाले इन प्लान्स के आगे Jio-Airtel ने भी टेके घुटने?
Vi अपने यूज़र्स को बिना डेटा कैप के अनलिमिटेड 4G/5G डेटा दे रहा है.
यह सुविधा REDX के साथ कुछ अन्य किफायती पोस्टपेड प्लान्स में भी है.
प्लान लेने से पहले अपने सर्किल में ऑफर की पुष्टि जरूर करें.
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL), जो भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, अब चुनिंदा सर्किल्स में अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड डेटा प्लान्स पेश कर रही है. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि ये ऑफर सिर्फ पोस्टपेड प्लान्स पर लागू होगा, प्रीपेड पर नहीं.
Surveyहालांकि प्रीपेड प्लान्स में भी अनलिमिटेड डेटा की सुविधा दी जाती है, लेकिन उनमें 300GB तक की खपत की सीमा होती है. इसकी तुलना में पोस्टपेड के अनलिमिटेड डेटा प्लान्स में किसी भी तरह का डेटा कैप नहीं होगा. Vi के आधिकारिक FAQ (फ्रीक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चन) सेक्शन में कहा गया है, “पोस्टपेड अनलिमिटेड प्लान्स सच में बिना किसी कैपिंग के अनलिमिटेड डेटा ऑफर करते हैं.”
चुनिंदा सर्किल्स में उपलब्ध
यह ऑफर केवल चुनिंदा सर्किल्स में उपलब्ध है. ग्राहक Vi कस्टमर केयर से संपर्क करके अपने सर्किल में डेटा कैप की जानकारी ले सकते हैं. हाल ही में Vi ने 1601 रुपए का नया REDX प्लान लॉन्च किया है, जिसमें अनलिमिटेड 4G और अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा मिलती है.
यह भी पढ़ें: फिर आ रही Flipkart की इंडिपेंडेंस डे सेल; फोन, स्मार्टवॉच और बहुत कुछ मिलेगा सस्ता, देखें किस दिन से शुरू
इन प्लान्स में भी अनलिमिटेड डेटा
यह प्लान 4G और 5G दोनों यूज़र्स के लिए फायदेमंद है और इसमें कई अन्य लाभ भी मिलते हैं. Vi के REDX प्लान्स में इंटरनेशनल ट्रैवल बेनिफिट्स भी शामिल हैं, जो इसे देश के सबसे अनोखे ऑफर्स में से एक बनाते हैं. लिमिटलेस डेटा का यह लाभ सिर्फ REDX प्लान्स तक सीमित नहीं है, बल्कि यह 451 रुपए, 551 रुपए और 751 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान्स में भी उपलब्ध है.
पहले भी Vi पोस्टपेड ग्राहकों को बिना डेटा कैप के अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता था, और अब यह सुविधा एक बार फिर वापस आ गई है. फर्क सिर्फ इतना है कि अब यह 451 रुपए प्रति माह (टैक्स हटाकर) वाले सस्ते पोस्टपेड प्लान्स में भी मिल रही है.
Jio-Airtel से टक्कर
अगर Jio और Airtel जैसी बड़ी कम्पनियों से इसकी तुलना की जाए तो वो दोनों भी अपने ढेरों किफायती प्लान्स में अनलिमिटेड डेटा ऑफर करती हैं. लेकिन, Vi के प्लान्स में कुछ ऐसी खासियतें हैं जो आपको बाकि दोनों में नहीं मिलेंगी, जैसे कि इंटरनेशनल बेनेफिट्स.
इस बात का रखें ध्यान
ध्यान दें कि Vi की वेबसाइट पर इस बेनिफिट का साफ़ ज़िक्र नहीं किया गया है. इसलिए किसी भी प्लान को लेने से पहले अपने सर्किल के लाभों की पुष्टि नज़दीकी Vi स्टोर से जरूर करें.
यह भी पढ़ें: Saiyaara OTT Release Date: अहान-अनीत की फिल्म इस दिन ओटीटी पर देगी दस्तक, जानिए कहां देख पाएंगे
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile