इस टेलीकॉम कंपनी ने दिया तोहफा! 28 दिन नहीं..पूरे 30 चलेगी सिम, फ्री में लें ऑफर का फायदा
Vodafone Idea 5G ने पिछले कुछ महीनों में भारत में अपनी सेवा शुरू की है, लेकिन 2G यूजर्स अब भी कंपनी के फोकस में हैं. अब 2G यूजर्स को कंपनी की ओर से एक अच्छा तोहफा मिल रहा है. फीचर फोन यूजर्स जो 2G नेटवर्क पर हैं अब पूरे साल के लिए हर महीने 2 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी फ्री में पाएंगे. इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा.
SurveyVodafone Idea 2G यूजर्स की वैलिडिटी को 28 दिनों से बढ़ाकर 30 दिन कर दिया गया है, जिससे उन्हें रिचार्ज कराने के लिए थोड़ा और समय मिल जाएगा और उनका प्रीपेड नंबर बंद नहीं होगा. इस कदम का स्वागत कई लोगों ने किया है. हालांकि, लोगों का कहना है कि यह 4G और 5G यूजर्स के लिए भी होना चाहिए.
Vodafone Idea Free 2G Plan Validity
Vi का नया 2G ऑफर केवल उन्हीं यूजर्स के लिए है जो 2G हैंडसेट इस्तेमाल कर रहे हैं. यह ऑफर एक ही मोबाइल नंबर और उस डिवाइस के एक IMEI नंबर पर लागू होगा. यह 2G स्पेशल ऑफर 1 जुलाई 2025 से शुरू हो चुका है और 31 अगस्त 2025 तक इसे क्लेम किया जा सकता है.
Vi 2G यूजर्स कैसे क्लेम करें फ्री वैलिडिटी ऑफर
Vodafone Idea 2G यूजर्स इस ऑफर को क्लेम करने के लिए सिर्फ *999# डायल करें या फिर IVR नंबर 1212 पर कॉल करके दिए गए निर्देशों को फॉलो करें और हर महीने के लिए 2 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी पा सकते हैं.
इस स्पेशल 2G वैलिडिटी ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूज़र्स को Rs 199, Rs 218, Rs 224, Rs 232, Rs 289, Rs 339 से लेकर Rs 1,999 तक के किसी भी प्लान से रिचार्ज कराना होगा. अगर आप 4G या 5G फोन में अपग्रेड करते हैं तो यह फ्री ऑफर आपके नंबर से हटा दिया जाएगा.
भारत में 2G नेटवर्क अब भी बहुत अहम है क्योंकि 200 मिलियन से ज्यादा यूजर्स अपने फीचर फोन पर इसी सेवा पर निर्भर करते हैं. ये यूज़र्स डाटा का इस्तेमाल नहीं करते और केवल कॉलिंग के लिए 2G नेटवर्क की जरूरत होती है.
कई टेलीकॉम कंपनियां और ब्रांड्स इन यूज़र्स को 5G में अपग्रेड करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं. Vodafone Idea के पास भी कई ऐसे प्लान्स हैं जो उन्हें बेहतर डेटा स्पीड और कवरेज के साथ 5G पर लाने का मौका देते हैं. गूगल भी यूजर्स को 2G नेटवर्क छोड़ने की सलाह दे चुका है क्योंकि इसकी सुरक्षा तकनीक सीमित है.
अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: उमस वाली गर्मी में कूलर बन जाएगा AC का ‘बाप’, बर्फ के साथ 10 रुपये वाली चीज डालते ही कमरा को बना देगा शिमला
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile