उमस वाली गर्मी में कूलर बन जाएगा AC का ‘बाप’, बर्फ के साथ 10 रुपये वाली चीज डालते ही कमरा को बना देगा शिमला
भारत में जुलाई-अगस्त में उमस भरी गर्मी आ जाती है. बारिश के बाद की चिपचिपाहट और भारी नमी वाले मौसम में न तो पंखा राहत देता है और न ही आमतौर पर चलने वाला कूलर. ज्यादातर लोग भारी-भरकम बिजली बिल AC लंबे समय तक चलाना प्रीफर नहीं करते हैं. ऐसे में आप कूलर को ही एसी बना सकते हैं.
खासकर सोशल मीडिया पर इन दिनों यह देसी ट्रिक काफी लोकप्रिय हो रही है. आप 10 रुपये से भी कम में अपने कूलर को एसी बना सकते हैं. इससे आप कमरा शिमला जैसा ठंडा हो जाएगा. इसके लिए आपको बाहर से कुछ खरीदने की जरूरत नहीं है. घर में मौजूद एक चीज से ही आपका काम हो जाएगा.
आगे बढ़ने से पहले आपको कूलर के काम करने का टेक बता देते हैं. पारंपरिक एयर कूलर “इवैपोरेटिव कूलिंग” पर काम करते हैं. इसका मतलब है कि जब गर्म हवा वॉटर पैड से होकर गुजरती है, तो पानी का वाष्प बनता है जो तापमान को कम करता है. यह तकनीक शुष्क (ड्राई) जलवायु में बेहतरीन काम करती है.
लेकिन जब नमी (humidity) बहुत ज्यादा हो, जैसे मानसून के आस-पास, तब हवा में पहले से ही काफी वाष्प मौजूद होता है. ऐसे में वॉटर पैड से निकला वाष्प हवा को और चिपचिपा बना देता है, जिससे कमरे में उमस और बढ़ जाती है.
बर्फ और नमक वाला ‘देसी फॉर्मूला’
अब जानिए बर्फ और नमक वाला ‘शिमला फॉर्मूला.’ यह देसी ट्रिक काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बर्फ और नमक का कॉम्बिनेशन एक विज्ञान आधारित तरीका है. जब आप बर्फ में नमक मिलाते हैं तो उसका मेल्टिंग प्वाइंट (गलनांक) कम हो जाता है. इससे बर्फ ज्यादा तेजी से नहीं पिघलती है और तेजी से ठंडी हवा छोड़ती है. यही हवा जब कूलर की हवा के साथ मिलती है, तो कमरे का तापमान अचानक गिर जाता है. यानी एकदम ‘हिल स्टेशन’ जैसी ठंडक मिलती है.
क्या चाहिए और कैसे करना है इस्तेमाल?
इसके लिए आपको 2 से 3 किलो बर्फ और 2 से 3 चम्मच नमक चाहिए. आपको सबसे पहले कूलर में पानी भरने के बाद उसमें बर्फ डालना है. इसके बाद उसमें 2-3 चम्मच नमक डाल दें. इसके बाद कूलर को किसी खुली खिड़की या दरवाजा के पास सेट कर दें. ध्यान रखें पूरी ठंडक के लिए आपको क्रॉस वेंटिलेशन चाहिए होगा.
यानी कमरा में हवा आने-जाने की सुविधा होनी चाहिए. इसके बाद कूलर को ऑन कर दें. आपका कूलर कुछ ही देर में बर्फीली हवा फेंकने लगेगा. इसके अलावा उमस वाली गर्मी से भी आपको राहत मिलेगी. हालांकि, ज्यादा उमस वाली या चिपचिपी गर्मी से राहत के लिए आप डिह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बारिश में स्मार्टफोन हो जाएगा खराब.. गलती से भी न करें ये काम, जानें सुरक्षित रखने के ये आसान उपाय
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile