हरियाणा में वोडाफ़ोन ने अपने नए नेटवर्क की शुरुआत की है. और ये इसे बड़े पैमाने पर बढ़ाने की फ़िराक में है. बता दें कि वोडाफ़ोन ने हरियाणा में अपने ‘U’ पैक्स को लॉन्च किया है, इन्हें खासतौर पर हरियाणा के यूथ के लिए लॉन्च किया गया है.
हरियाणा में वोडाफ़ोन ने अपने नए नेटवर्क की शुरुआत की है. और ये इसे बड़े पैमाने पर बढ़ाने की फ़िराक में है. बता दें कि वोडाफ़ोन ने हरियाणा में अपने ‘U’ पैक्स को लॉन्च किया है, इन्हें खासतौर पर हरियाणा के यूथ के लिए लॉन्च किया गया है. साथ ही बता दें कि इनका मुख्य फोकस ऑनलाइन जेनेरेशन है. जिनके सदस्य सोशल तौर पर कनेक्ट हैं. इन पैक्स को आप ‘कनेक्टर’, ‘एनेबलर’ और ‘एंटरटेनर’ के तौर पर देख सकते हैं जैसी भी आपकी जरुरत है इन सभी पैक्स की कीमत अलग अलग है. इन पैक्स को डिजिटली डिलीवर किया जा सकता है, और इन्हें मोबाइल के माध्यम से आसानी से एक्सेस भी किया जा सकता है.
अनलिमिटेड फ्री म्यूजिक डाउनलोड (दो महीने के लिए) और एक सेपरेट नाईट अलाउंस के अलावा, यूजर्स को इस पैक के साथ 60MB का 3G डाटा एक डाटा लोन के आधार पर ले सकते हैं. जिसके लिए आपको महज़ Rs. 20 ही देने होंगे. इन्हें आपके अगले रिचार्ज में ले लिया जाएगा.
वोडाफ़ोन हरियाणा के बिज़नेस हेड, मोहित नररू का कहना है कि, “हम देशभर में वोडाफ़ोन की सबसे बढ़िया सेवाओं को पहुँचाना चाहते हैं जिसके माध्यम से आपको बढ़िया एक्सपीरियंस मिल सके. इस ऑफर के साथ आपको बढ़िया और शानदार चीजें मिल रही है, वोडाफ़ोन ‘U’ वाकई एक शानदार ऑफर कहा जा सकता है.” ज्यादा जानकारी के लिए आप वोडाफ़ोन U की वेबसाइट पर जा सकते हैं.