जियोफोन और एयरटेल के कार्बन A40 इंडियन को टक्कर देने की तैयारी में हैं वोडाफोन और आइडिया

HIGHLIGHTS

सस्ते 4G समार्टफोन लाने के लिए वोडाफोन और आइडिया लावा और कार्बन के साथ बातचीत कर रहे हैं. ये डिवाइस जियोफोन और एयरटेल के नए कार्बन A40 इंडियन को टक्कर देंगे.

जियोफोन और एयरटेल के कार्बन A40 इंडियन को टक्कर देने की तैयारी में हैं वोडाफोन और आइडिया

वोडाफोन और आइडिया भारती एयरटेल को फॉलो (अनुसरण) करने की योजना बना रहे हैं, और अपने खुद के 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी कीमत 1500 रुपये या उससे कम होगी. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन और आइडिया स्थानीय स्मार्टफोन निर्माताओं लावा और कार्बन के साथ मिलकर बातचीत कर रहे हैं, ताकि वो सस्ते 4G डिवाइस बना सकें.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

बुधवार को एयरटेल ने कार्बन के साथ पार्टनरशिप कर 1399 रुपये की कीमत पर 4G स्मार्टफोन ‘कार्बन A40 इंडियन’ के लॉन्च की घोषणा की. एयरटेल के इस कदम को जियोफोन के साथ प्रतिस्पर्धा की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. जियो के 4G फीचर फोन के लिए 6 मिलियन से ज्यादा रेजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और उम्मीद की जा रही है कि ये देश में जियो की पकड़ और मजूबत करने में मदद करेगा. अब, वोडाफोन और आइडिया भी सस्ते 4G फोन लाकर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं. 

लावा के प्रोडक्ट हेड गौरव निगम ने ET को बताया कि कंपनी सब्सिडी दर पर 4G सपोर्टिव डिवाइस पेशकश करने के लिए सभी तीन दूरसंचार ऑपरेटरों के साथ बातचीत कर रही है. लावा और कार्बन अपने मौजूदा स्मार्टफोन पर डिस्काउंट देने की योजना नहीं बना रहे हैं, बल्कि दूरसंचार कंपनियों पर नजर बनाएं हुए हैं कि वो ऐसे प्लान ऑफर करें, जिससे डिवाइस की कीमत कम हो जाए.

रिलायंस जियो और दूसरे दूरसंचार कंपनियों के बीच लगभग 500 मिलियन फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करने की होड़ लगी है. रिलायंस जियो ने अपने जियोफोन को स्मार्ट फीचर फोन का नाम दिया है, लेकिन कार्बन और लावा, एंड्रॉयड पर चलने वाले और Google Play Store से करीब मिलियन से ज्यादा ऐप्स तक पहुंच की पेशकश करेगा. वोडाफोन ने फीचर फोन के लिए आईटेल(iTel) के साथ भी एक डील की है, लेकिन ये डील मौजूदा पार्टनरशिप से अलग है.

एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जियोफोन से निपटने के लिए योजना बना रहे हैं,  उपयोगकर्ताओं को यह तय करना होगा कि वो खुद को ऐसे प्लान में लॉक करना चाहते हैं, जो तीन साल के टाइम पीरियड में अनिवार्य रिचार्ज की मांग करता है.

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo