Reliance Jio का एक पे एक फ्री ऑफर, एक के पैसे में डबल डेटा का अद्भुत आनंद उठाएं
Reliance Jio (रिलायंस जियो) ने हाल ही में JioPhone यूजर्स के लिए अपना Buy One Get One (एक खरीदें एक मुफ्त पाएं) ऑफर पेश किया था
ये प्लान डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल सहित सभी तरह के लाभ मुफ्त में देते हैं
इसके अलावा, ये प्लान्स (Plans) JioPhone (जियोफोन) यूजर्स के लिए उन्हें डबल डेटा (double data) प्रदान करने के लिए खासतौर पर लॉन्च किये गए हैं
Reliance Jio (रिलायंस जियो) ने हाल ही में JioPhone यूजर्स के लिए अपना Buy One Get One (एक खरीदें एक मुफ्त पाएं) ऑफर पेश किया था। ये प्लान डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल सहित सभी तरह के लाभ मुफ्त में देते हैं। इसके अलावा, ये प्लान्स (Plans) JioPhone (जियोफोन) यूजर्स के लिए उन्हें डबल डेटा (double data) प्रदान करने के लिए खासतौर पर लॉन्च किये गए हैं। इसका मतलब है कि जब JioPhone उपयोगकर्ता किसी प्लान को जिस कीमत में रिचार्ज (Recharge) कर रहे हैं, तो उन्हें उसी Price का एक अतिरिक्त रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) मुफ्त में मिलेगा। इससे पहले, Jio ने 75 रुपये से शुरू होने वाले बाय वन गेट वन (Buy One Get One ) प्लान की पेशकश की थी, हालांकि, हाल ही में टेल्को ने 39 और 69 रुपये की कीमत के तहत नए प्रीपेड प्लान पेश किए। इसे भी पढ़ें: कैसे एंड्राइड फोन फिर से पाएं अपना खोया हुआ डेटा, ये टिप्स आयेंगे बेहद काम
39 रुपये और 69 रूपये में आने वाले Jio Plan
39 रुपये और 69 रुपये के JioPhone प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है और यह डेटा और कॉलिंग लाभ प्रदान करते हैं। 39 रुपये के प्रीपेड प्लान में 100 एमबी हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्रकार यह प्लान 14 दिनों के लिए 1400 एमबी डेटा की पेशकश करती है और हाई-स्पीड डेटा समाप्त होने के बाद 64 केबीपीएस की स्पीड ही घटकर रह जाती है। इसके अलावा एक अन्य JioPhone प्लान की कीमत 69 रुपये है और यह प्रति दिन 0.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 14 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है। इस प्रकार यह प्लान 14 दिनों में फैले 7GB डेटा की पेशकश करती है और हाई-स्पीड डेटा समाप्त होने के बाद 64 Kbps की स्पीड हो आपको मिलती है। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड
Jio के अन्य प्लान जो देते हैं डबल डेटा
अन्य JioPhone प्रीपेड प्लान जो Buy One Get One लाभ देते हैं, आपको जियो की ओर से 75 रुपये, 125 रुपये, 175 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये में मिलते हैं। सभी प्लान्स 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं और 0.1GB, 0.5GB, 1GB और 2GB डेली डेटा क्रमश: देते हैं। 75 रुपये का प्रीपेड प्लान प्रतिदिन 50 एसएमएस देता है जबकि 125 रुपये का प्रीपेड प्लान प्रति दिन 300 एसएमएस देता है। 155 रुपये और 185 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इसे भी पढ़ें: आपके घर के पास ही अपडेट हो जाएगा Aadhaar Card, कैसे जानें निकटतम आधार सेंटर का पता
हालांकि जियोफोन (JioPhone) यूजर्स को यह ध्यान रखना चाहिए कि टेल्को यानी Reliance jio 39 रुपये और 69 रुपये के बाय वन गेट वन (Buy One Get One) जियोफोन प्लान (JioPhone Plans) के साथ मुफ्त एसएमएस नहीं देता है। यह संभवत: वर्तमान विकास दूरसंचार कंपनियों के अनुरूप है जिसमें 100 रुपये से कम के रिचार्ज प्राप्त करने वाले उपयोगकर्ताओं को अब एसएमएस लाभ नहीं मिलता है। हालांकि, JioPhone का 75 रुपये वाला प्लान प्रति दिन 50 एसएमएस देता है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile