Nokia, Xiaomi, HTC, Sony, LG और अन्य 2019 में 5G- स्मार्टफोंस कर सकते हैं लॉन्च

HIGHLIGHTS

क्वालकॉम ने घोषणा की है कि 2019 में 5G फोंस लाने के लिये विवो, ओप्पो समेत 18 OEMs से पार्टनरशिप की है. इन OEM के 5G स्मार्टफोन कंपनी के X50 5G मॉडम पर चलेंगे.

Nokia, Xiaomi, HTC, Sony, LG और अन्य 2019 में 5G- स्मार्टफोंस कर सकते हैं लॉन्च

क्वॉलकॉम द्वारा सैन डिएगो में आयोजित ’5G Day’ इवेंट में, चिप मेकर ने ये घोषणा की कि 2019 में 5G फोंस लाने के लिये 18 OEMs से पार्टनरशिप की है. इन OEM  के 5G स्मार्टफोन कंपनी के X50 5G मॉडम पर चलेंगे. इन पार्टनर्स में Sony, Nokia, Vivo, Asus, Oppo, HTC, LG और ZTE शामिल हैं. अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर मिल रहा ब्लूटूथ स्पीकर पर डिस्काउंट

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इससे संकेत मिलता है कि 2019 तक 5G स्मार्टफोंस की उम्मीद की जा सकती है, जो 1Gbps से ज्यादा स्पीड डाटा का सपोर्ट कर सकेंगे. क्वालकॉम द्वारा X50 मॉडम ट्रायल से गुजर रहा है और कंपनी में आंतरिक रूप से परीक्षण कर रहा है और अब दुनिया भर के ऑपरेटरों द्वारा टेस्ट की जाएगी.

क्वालकॉम ने अमेरिका में Verizon, AT & T और स्प्रिंट सहित दुनिया भर के 18 ऑपरेटरों को अन्य ऑपरेटरों के अलावा हासिल किया है। पुराने जेनरेशन के विपरीत, 5G ने डाटा स्पीड में लंबी छलांग के साथ ज्यादा बैंडविथ का आश्वासन दिया है. ऑटोनोमस व्हीकल और IoT डिवाइसेस भी 5G द्वारा संचालित होंगे

AT&T ने पहले ही घोषणा की है कि वह 2018 में अमेरिका में पहले मोबाइल  5G नेटवर्क लॉन्च करेगा, जबकि स्प्रिंट 2019 की पहली छमाही में 5G सर्विसेस को जारी करेगा. वहीं भारत में दूरसंचार मंत्रालय ने 2020 तक 5G  के रोलआउट होने की घोषणा की है.

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo