ये है Jio का 1GB डेली डेटा वाला इकलौता प्लान, केवल इस जगह से कर सकते हैं रिचार्ज, अच्छे हैं बेनेफिट
Reliance Jio ने अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो में बड़ी कटौती करते हुए अब सिर्फ एक ही डेली 1GB डेटा वाला प्लान बचा रखा है, जिसकी कीमत 209 रुपये है. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्लान जियो की आधिकारिक वेबसाइट Jio.com पर दिखाई नहीं देता, बल्कि केवल MyJio ऐप के माध्यम से ही खरीदा जा सकता है. ऐप में यह Value Plans की Affordable Packs कैटेगरी में लिस्टेड है. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.
SurveyJio का 209 रुपये वाला प्लान
यह पैक हर दिन 1GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर करता है, यानी 22 दिन की वैलिडिटी में कुल 22GB डेटा मिलता है. इसके साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज़ाना 100 एसएमएस, और जियो के OTT लाभ जैसे JioTV और JioAICloud स्टोरेज की सुविधा भी इसमें उपलब्ध है. रोज़ का हाई-स्पीड डेटा खत्म हो जाने पर इंटरनेट स्पीड 64 Kbps पर सीमित हो जाती है.
249 रुपये वाला प्लान ऑफ़लाइन उपलब्ध
इस बदलाव का संबंध उन रिपोर्ट्स से भी जुड़ा है, जिनमें बताया गया था कि जियो ने अपना एंट्री-लेवल 249 रुपये वाला 1GB डेली डेटा प्लान (28 दिन वैलिडिटी) बिना घोषणा के MyJio और Jio.com से हटा दिया है. हालांकि ऑनलाइन मौजूद नहीं होने के बावजूद, यह पैक अभी भी रिटेल दुकानों पर उपलब्ध बताया जा रहा है.
जियो के अन्य किफायती प्रीपेड पैक
किफायती विकल्पों में जियो के पास 799 रुपये का प्लान भी है, जिसमें 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा (कुल 126GB डेटा), अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन शामिल हैं. इसके अलावा 189 रुपये का प्लान भी उपलब्ध है, जो 28 दिन की वैलिडिटी में 2GB कुल डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, और 300 SMS देता है. दोनों प्लान्स में JioTV और JioAICloud के फायदे जारी रहते हैं, जबकि हाई-स्पीड डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps पर मिलती है.
यह नया सेटअप दर्शाता है कि जियो अपने एंट्री-लेवल डेटा पैक्स को धीरे-धीरे कम करते हुए उन्हें खास प्लेटफॉर्म्स या ऑफलाइन चैनलों तक सीमित कर रहा है.
यह भी पढ़ें: पूरे परिवार को गिरा-गिरा कर हंसाती है 2 घंटे 4 मिनट की ये हिंदी फिल्म, IMDb रेटिंग तगड़ी, इस ओटीटी पर मौजूद
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile