JioFiber इफ़ेक्ट: Airtel Xstream Fiber हुआ लॉन्च

JioFiber इफ़ेक्ट: Airtel Xstream Fiber हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

Rs 3,999 में मिलेगी 1Gbps डाउनलोड स्पीड

Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल

Bharti Airtel ने JioFiber को टक्कर देने के लिए 1Gbps हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस की घोषणा कर दी है। एयरटेल ने अपने डिजिटल एंटरटेनमेंट प्ले के तहत Airtel Xstream Fibre को पेश कर दिया है। कम्पनी ने कई फीचर्स और price के साथ इसे पेश किया है जिससे Reliance JioFiber को कड़ी टक्कर मिलेगी। अभी यह होम यूज़र्स और छोटे कमर्शियल एस्ताब्लिशेमेंट के लिए उपलब्ध है।

Airtel Xstream को 1Gbps डाउनलोड स्पीड के साथ पेश किया गया है और इसकी कीमत Rs 3,999 रखी गई है। यह कीमत Reliance JioFiber से मिलती जुलती है, जो Rs 3,999 के प्लान में 1Gbps स्पीड ऑफर करता है। Jio का Rs 8,499 में आने वाला प्लान भी 1Gbps ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड ऑफर करता है। एयरटेल Rs 3,999 के प्लान में अनलिमिटेड लैंडलिंग कॉल्स और Airtel Thanks प्रोग्राम के अन्य लाभ ऑफर करता है। Airtel यूज़र्स को Netflix का तीन महीनों के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन और एक साल के लिए अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यूज़र्स को ZEE5 और Airtel Xstream app के प्रीमियम कन्टेन्ट का फ्री एक्सेस मिलेगा।

Airtel ने घोषणा की है कि Xstream Fibre सर्विस को दिल्ली, गुड़गाँव, फरीदाबाद, नॉएडा, गाज़ियाबाद और मुम्बई के Homes, SOHO और छोटे कमर्शियल एस्टाब्लिश्मेंट में उपलब्ध होगी। साथ ही यह सर्विस पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई, चंडीगढ़, कोल्कता, इंदौर, जयपुर और अहमदाबाद में भी उपलब्ध होगी।

Airtel Xstream Fibre में कम्पनी अनलिमिटेड इन्टरनेट ऑफर कर रही है जिसके लिए अभी FUP लिमिट का खुलासा नहीं हुआ है। प्लान में ग्राहकों को 1000GB का बोनस डाटा मिलेगा। यह बोनस डाटा छह महीनों के लिए मान्य रहेगा। Xstream Box एक एंड्राइड आधारित स्मार्ट बॉक्स है जो सॅटॅलाइट TV और OTT कन्टेन्ट ऑफर करता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo