Jio vs Vi: दोनों के पास है 200 रुपये से कम वाला ये मंथली वैलिडिटी प्लान, किसे खरीदने में है फायदा? जानें
भारत के टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (Vi) दो बड़े नाम हैं. जहां जियो देश की नंबर-1 टेलीकॉम कंपनी है, वहीं वोडाफोन आइडिया तीसरे नंबर पर बनी हुई है. दोनों ही कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए 189 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश करती हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि समान कीमत पर आखिर किसका प्लान ज्यादा फायदेमंद है? क्या जियो अब भी सबसे सस्ता और बेहतर विकल्प है, या फिर वोडाफोन आइडिया इस मुकाबले में बराबरी कर पा रहा है? इसे समझने के लिए आइए दोनों प्लान्स के बेनेफिट्स देखते हैं.
Surveyजियो का 189 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के 189 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके साथ कुल 2GB मोबाइल डेटा और 300 SMS भी दिए जाते हैं. तय डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. अतिरिक्त लाभ के तौर पर इसमें JioTV और JioAICloud जैसी सर्विसेज भी शामिल हैं, जो यूजर्स के लिए इसे और उपयोगी बनाती हैं.
वोडाफोन आइडिया का 189 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन आइडिया के 189 रुपये वाले प्लान में भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है. हालांकि इसमें डेटा की मात्रा कम है, क्योंकि कंपनी सिर्फ 1GB डेटा देती है. इसके अलावा प्लान में 300 SMS शामिल हैं और इसकी सर्विस वैलिडिटी भी कम है जो सिर्फ 26 दिनों की है. इस प्लान के साथ किसी भी तरह के अतिरिक्त ऐप या डिजिटल बेनिफिट्स नहीं दिए जाते हैं.
कौन-सा प्लान है बेहतर?
अगर दोनों प्लान्स की तुलना की जाए, तो वोडाफोन आइडिया का 189 रुपये वाला प्लान जियो के मुकाबले कमजोर नजर आता है. जियो न सिर्फ ज्यादा डेटा ऑफर करता है, बल्कि इसकी वैलिडिटी भी दो दिन ज्यादा है. इसके अलावा JioTV और JioAICloud जैसे ऐड-ऑन बेनिफिट्स जियो के प्लान को और आकर्षक बनाते हैं, जबकि Vi के प्लान में ऐसी कोई सुविधा नहीं मिलती.
फिलहाल इस कीमत में भारती एयरटेल की ओर से कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है. ऐसे में किसी भी यूजर के लिए अपना प्राइमरी सिम एक्टिव रखने के लिहाज से जियो का 189 रुपये वाला प्लान ज्यादा बेहतर साबित होता है. नेटवर्क क्वालिटी के मामलों में वोडाफोन आइडिया पहले ही जियो से पीछे माना जाता है और प्लान की तुलना में भी इसकी कीमत के हिसाब से फायदे कम दिखते हैं. ऐसे में नए ग्राहकों को जोड़ने के लिहाज से Vi के लिए यह रणनीति खास मददगार साबित होती नहीं दिखती.
यह भी पढ़ें: ओटीटी पर आ रही दिल दहला देने वाली थ्रिलर फिल्म, IMDb ने दी 8.7 की फाड़ू रेटिंग, इस दिन शुरू होगी स्ट्रीमिंग
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile