ओटीटी पर आ रही दिल दहला देने वाली थ्रिलर फिल्म, IMDb ने दी 8.7 की फाड़ू रेटिंग, इस दिन शुरू होगी स्ट्रीमिंग
निर्देशक टिस्का चोपड़ा की आने वाली सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘साली मोहब्बत’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में राधिका आप्टे मुख्य भूमिका निभा रही हैं. कहानी एक ऐसी गृहिणी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेवफाई, धोखे और हत्या के गहरे जाल में फंस जाती है. जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, घटनाएं और भी गंभीर और तेज़ होती जाती हैं, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. मजबूत कहानी, रहस्य और लगातार बढ़ता तनाव इस फिल्म को आखिरी सीन तक दर्शकों से जोड़े रखने का दावा करता है. अब यह फिल्म जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है.
Surveyकब और कहां होगी स्ट्रीम
‘साली मोहब्बत’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर स्ट्रीम की जाएगी. इस बात की पुष्टि खुद प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म का पोस्टर शेयर करके की थी. दर्शक इसके डिजिटल प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 12 दिसंबर को होने वाला है.
ट्रेलर और कहानी
यह थ्रिलर फिल्म स्मिता नाम की एक गृहिणी की कहानी दिखाती है, जो फरस्तगढ़ नाम के एक छोटे से गांव में रहती है. बाहर से उसकी जिंदगी सामान्य लगती है, लेकिन हकीकत में वह झूठ, अवैध रिश्तों, विश्वासघात और हत्या की परतों में उलझी हुई है. फिल्म की खास बात इसका डुअल टाइमलाइन नैरेटिव है. कहानी में एक आधुनिक समय की महिला कविता भी है, जिसे हाल ही में अपने पति की बेवफाई का पता चला है. कविता, स्मिता की कहानी सुनाती है और यहीं से वर्तमान और अतीत के बीच की सीमाएं धुंधली होने लगती हैं, जिससे रहस्य और सस्पेंस और गहरा हो जाता है.
फिल्म की कास्ट और टीम
राधिका आप्टे लीड रोल में नजर आने वाली इस फिल्म को मनीष मल्होत्रा, ज्योति देशपांडे और दिनेश मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में अनुराग कश्यप, दिव्येंदु शर्मा, चाहत अरोड़ा, कुशा कपिला, शरत सक्सेना समेत कई जाने-माने कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी विदुषी तिवारी ने संभाली है, जो इसकी कहानी को विजुअल रूप से और प्रभावशाली बनाती है.
तोड़ू IMDb रेटिंग
‘साली मोहब्बत’ का प्रीमियर 22 नवंबर 2024 को गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में किया गया था. फिल्म के डिजिटल रिलीज़ में अब बस 4 दिन बाकी हैं और IMDb पर इसे 8.7 की ताबड़तोड़ रेटिंग मिली है. फेस्टिवल स्क्रीनिंग के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों और समीक्षकों के बीच उत्सुकता साफ देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: 8.3 रेटिंग वाली थ्रिलर फिल्म, सस्पेंस में दृश्यम को भी कर दिया ‘फेल’, एंडिंग देख पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile