Jio के इन तीन प्लांस ने काट रखा है गर्दा, एक-एक के बेनेफिट मचा रहे तहलका, इन यूजर्स के लिए हैं सॉलिड ऑप्शंस

HIGHLIGHTS

Reliance Jio के पास जनवरी 2025 में अपने ग्राहकों के लिए तीन वैल्यू प्रीपेड प्लांस मौजूद हैं।

ये तीनों प्लांस ट्रूली अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आते हैं।

1899 रुपए वाले प्लान में 336 दिनों की सर्विस वैलीडिटी मिलती है।

Jio के इन तीन प्लांस ने काट रखा है गर्दा, एक-एक के बेनेफिट मचा रहे तहलका, इन यूजर्स के लिए हैं सॉलिड ऑप्शंस

Reliance Jio के पास जनवरी 2025 में अपने ग्राहकों के लिए तीन वैल्यू प्रीपेड प्लांस मौजूद हैं। इन वैल्यू प्लांस का काम कम से कम कीमत पर आपके SIM कार्ड्स को एक्टिव रखना है। जियो देश में तीनों प्राइवेट टेल्कोज़ में से सबसे किफायती टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर है। आज हम इस इस टेल्को के तीन प्रीपेड प्लांस पर बात करने वाले हैं जो इसकी “Value” ब्रांडिंग के तहत आते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

जिन प्लांस के बारे में हम बात कर रहे हैं उनकी कीमतें Rs 1899, Rs 489 और Rs 189 हैं। इन प्लांस को सबसे कम कीमत पर एक डीसेंट ड्यूरेशन के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ सिम एक्टिव रखने के लिए बनाया गया है। हालांकि, इन प्लांस के साथ कोई अनलिमिटेड 5G या बहुत सारा 4G डेटा शामिल नहीं है। आइए इनके बारे में अच्छी तरह समझने के लिए इनके बेनेफिट्स पर विस्तार से एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Unpacked 2025: लंबे इंतज़ार के बाद आज लॉन्च हो रही Galaxy S25 सीरीज, कब और कहाँ देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

2025 में Reliance Jio के वैल्यू प्रीपेड प्लांस

रिलायंस जियो के Rs 1899, Rs 489 और Rs 189 वाले तीनों प्लांस ट्रूली अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आते हैं। तो कॉलिंग विभाग में आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। डेटा के मामले में 1899 रुपए वाला प्लान 24GB डेटा, 489 रुपए वाला प्लान 6GB और 189 रुपए वाला प्लान 2GB डेटा के साथ आता है।

1899 रुपए वाले प्लान में 336 दिनों की सर्विस वैलीडिटी मिलती है, जबकि 489 रुपए वाला और 189 रुपए वाला प्लान क्रमश: 84 दिनों और 28 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आते हैं। इन प्लांस के साथ मिलने वाले अतिरिक्त बेनेफिट्स JioTV, JioCinema और JioCloud हैं। इसके अलावा 1899 रुपए वाले प्लान में 3600 SMS मिलते हैं, जबकि 489 रुपए और 189 रुपए वाले प्लांस क्रमश: 1000 और 300 SMS के साथ आते हैं।

Jio Value Plans इन यूजर्स के लिए हैं सबसे फायदेमंद

तो ये थे जियो के तीन वैल्यू प्रीपेड प्लांस। जो ग्राहक अपनी जियो सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं उनके लिए ये प्लांस पूरे भारत में उपलब्ध हैं। अगर आप डेटा के लिए ज्यादातर WiFi का इस्तेमाल करते हैं तो ये प्लांस आपके लिए किसी सुनहरी डील से कम नहीं हैं। जरूरत पड़ने पर आप कभी भी अधिक 4G डेटा पाने के लिए डेटा बूस्टर्स और डेटा पैक्स के साथ रिचार्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर फ्लैट 15000 ऑफ, Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले दनादन हो रही बुकिंग, देखें नई कीमत

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo