फ्री मोबाइल डाटा और फ्री फ़ोन के बाद अब जियो फ्री में देगी वाई-फाई सेवा

फ्री मोबाइल डाटा और फ्री फ़ोन के बाद अब जियो फ्री में देगी वाई-फाई सेवा
HIGHLIGHTS

अपने इस प्लान के तहत जियो 3 करोड़ लोगों को फ्री में वाईफाई सेवा देंगे.

रिलायंस जियो ने जब से बाजार में एंट्री की है तब से कमाल कर रखा है. पहले जियो ने कई महीनों तक यूजर्स को फ्री मोबाइल डाटा दिया, उसके बाद अभी हाल ही में जियो ने अपने 4G फीचर फ़ोन को भी  पेश किया है ,जो यूजर को फ्री में मिलेगा.

और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!

अब रिलायंस जियो ने अपनी एक और योजना की घोषणा की है. अपनी इस योजना के तहत भी जियो फ्री में ही एक नई सेवा यूजर्स को दे रहा है. अपनी इस योजन के तहत जियो लगभग 3 करोड़ स्टूडेंट्स को फ्री में वाईफाई देने जा रहा है.

अपनी इस योजना के तहत जियो देश में मौजूद 38 हजार कॉलेजों में फ्री में वाईफाई सेवा देना चाहती है. कंपनी ने अपनी इस योजना के बारे में एमएचआडी मिनिस्ट्री को बताया है. साथ ही बता दें कि, इस सेवा के लिए कंपनी मिनिस्ट्री से कोई शुल्क नहीं लेगी.

अगर इस योजना को मंजूरी मिलती है तो इससे 3 करोड़ स्टूडेंट्स को लाभ पहुंचेगा. इंटरनेट के जरिये 3 करोड़ स्टूडेंट्स को ऑनलाइन स्टडी करने में मदद मिलेगी.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo