Jio ने यूजर्स को दिया तोहफा! 3 महीने के लिए JioSaavn Pro FREE, ऐसे लें फायदा, 31 अगस्त तक मौका
अगर आप Jio यूजर हैं और म्यूजिक स्ट्रीमिंग का शौक रखते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. कंपनी ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए लिमिटेड-पीरियड ऑफर शुरू किया है जिसके तहत उन्हें तीन महीने का JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री दिया जाएगा. यह ऑफर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के यूजर्स के लिए है और 31 अगस्त तक वैलिड रहेगा.
Surveyक्या है Jio का ऑफर?
Jio ने MyJio App के जरिए यह ऑफर उपलब्ध कराया है. यूजर्स को ऐप में Offer Store सेक्शन में जाकर एक बैनर दिखेगा. जिस पर लिखा होगा “JioSaavn Pro- 3 Months Free”. इस पर टैप करने के बाद Generate Code करना होगा और इस कोड को JioSaavn App या वेबसाइट पर जाकर रिडीम किया जा सकता है.
JioSaavn Pro के फायदे
- Ad-free Music Streaming – बिना रुकावट गानों का मज़ा.
- Unlimited Downloads – ऑफलाइन सुनने के लिए अनलिमिटेड डाउनलोड्स.
- Unlimited JioTunes – अपनी पसंद के गानों को JioTune सेट करने की सुविधा.
कंपनी ने साफ किया है कि यह ऑफर मौजूदा JioSaavn सब्सक्राइबर्स पर लागू नहीं होगा और इसे किसी अन्य प्रमोशनल ऑफर के साथ मिलाकर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. एयरटेल ने हाल ही में यूजर्स को फ्री ऐपल म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन देना शुरू किया था. जिसके जवाब में एयरटेल यह ऑफर लेकर आया है.
JioSaavn Pro के प्लान्स
JioSaavn Pro का इंडिविजुअल प्लान ₹89 प्रति माह का है. जबकि स्टूडेंट प्लान ₹49 प्रति माह का है. इसके अलावा Duo Plan की कीमत ₹129 (2 महीने) जबकि फैमली प्लान की कीमत ₹149 (2 महीने, 6 यूजर्स तक) है. सबसे कम कीमत वाला लाइट प्लान है. जिसका दाम ₹5 रुपये 1 दिन के लिए है.
JioPC सर्विस भी हुई लॉन्च
पिछले महीने Jio ने JioPC सर्विस भी शुरू की थी. यह JioFiber और Jio AirFiber यूजर्स के लिए एक क्लाउड-आधारित वर्चुअल डेस्कटॉप है. इसमें 100GB क्लाउड स्टोरेज और कई AI टूल्स की सुविधा दी गई है. JioPC का सब्सक्रिप्शन ₹599 प्रति माह से शुरू होता है, जबकि दो महीने का प्लान ₹999 का है. कंपनी फिलहाल यूजर्स को एक महीने का फ्री ट्रायल भी दे रही है.
यह भी पढ़ें: Jio के छक्के छुड़ाने Airtel दोबारा लाया ये प्लान, 1.5GB डेली डेटा के साथ कई बेनिफिट्स, जान लें सभी फायदे
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile