Jio और Airtel दे रहे हैं फ्री डेटा और कॉल, इन राज्यों में मिलेगी सुविधा, रिचार्ज करने के लिए मिलेगा अतिरिक्त समय
Reliance Jio और Bharti Airtel ने उन प्रीपेड प्लान्स के लिए ऑटोमैटिक तीन-दिन का एक्सटेंशन शुरू किया है. यह फायदा उनको मिलेगा जिनकी वैलिडिटी खत्म होने वाली है. इससे यूजर्स को तत्काल रिचार्ज की आवश्यकता के बिना कनेक्टेड रहने में मदद मिल सके.
SurveyAirtel ने कहा कि यह अस्थायी उपाय कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी बारिश और खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए पेश किया गया है. जिसने नेटवर्क सर्विसेज को काफी प्रभावित किया है. जम्मू, कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कस्टमर्स को मुफ्त वॉयस और डेटा बेनिफिट्स के साथ वैलिडिटी एक्सटेंशन मिल रहा है.
Jio यूजर्स के लिए
जिन प्रीपेड मोबाइल और JioHome सब्सक्राइबर्स के प्लान इस हफ्ते खत्म हो रहे हैं, उन्हें ऑटोमैटिक 3-दिन का वैलिडिटी एक्सटेंशन दिया जाएगा.
मोबाइल यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत या रिचार्ज की आवश्यकता के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 2GB हाई-स्पीड डेटा प्रति दिन मिलेगा.
JioHome यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपने पिछले वैध प्लान का 3 अतिरिक्त दिनों का लाभ मिलेगा.
पोस्टपेड मोबाइल और JioHome यूजर्स को बिल पेमेंट के लिए 3-दिन की ग्रेस पीरियड मिलेगी, जिससे उनकी सर्विस बिना किसी रुकावट के जारी रहेगी.
फर्म ने एक बयान में कहा, “Jio की ऑन-ग्राउंड इंजीनियरिंग टीमें नेटवर्क को मजबूत करने और चल रही चुनौतियों का सामना करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने के लिए लगन से काम कर रही हैं.”
Airtel यूजर्स के लिए
प्रभावित क्षेत्रों में जिन सभी Airtel प्रीपेड कस्टमर्स के पैक इस हफ्ते खत्म हो रहे हैं, उन्हें ऑटोमैटिक तीन-दिन का वैलिडिटी का एक्सटेंशन मिलेगा.
इस अवधि के दौरान, उन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग और 1GB डेली डेटा भी प्रदान किया जाएगा, भले ही वे अपने अकाउंट को रिचार्ज करें या नहीं. ये बेनिफिट्स तब भी एक्टिव रहेंगे जब ग्रेस विंडो के भीतर रिचार्ज किया जाता है.
इस बीच, उन्हीं क्षेत्रों में Airtel के पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स को अपने बिल चुकाने के लिए अतिरिक्त तीन दिन दिए जा रहे हैं. इस कदम का उद्देश्य बाढ़ और भूस्खलन जैसी गंभीर मौसम की घटनाओं से प्रभावित यूजर्स के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी की गारंटी देना है.
एक Business Standard की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार ने देश के सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को जम्मू और कश्मीर में 2 सितंबर तक ICR फैसिलिटी को एक्टिव रखने का निर्देश दिया है. इससे यूजर्स नेटवर्क ना होने की स्थिति में दूसरे मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बिजली बिल कम करने का रामबाण तरीका..कंपनी भी पूछेगी कैसे चलता है काम, इस सीक्रेट सेटिंग का नहीं कोई तोड़!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile