3 महीने तक डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन, मात्र इतने रुपये का है Jio प्लान
Jio अपने यूजर्स के लिए हर जरूरत और बजट के अनुसार कई तरह के रिचार्ज प्लान पेश करता है. चाहे आप कम डेटा वाला सस्ता प्लान लेना चाहें या ज्यादा डेटा की जरूरत हो, कंपनी के पोर्टफोलियो में हर यूजर के लिए विकल्प मौजूद हैं. कई प्लान्स में तो Jio फ्री डेटा और एंटरटेनमेंट सब्सक्रिप्शन जैसे एक्स्ट्रा फायदे भी देता है. आज हम आपको जियो के उस शानदार प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें रोजाना 3GB डेटा, लंबी वैलिडिटी और साथ में नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
SurveyJio का 3GB डेटा वाला प्रीमियम प्लान
Jio का यह 1799 रुपये वाला प्लान खास उन यूजर्स के लिए है जो ज्यादा डेटा और एंटरटेनमेंट दोनों चाहते हैं. इस प्लान में कंपनी 84 दिनों की वैलिडिटी दे रही है, यानी लगभग तीन महीने तक इसका फायदा लिया जा सकता है. इसमें हर दिन 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है और अगर आप जियो के 5G कवरेज वाले क्षेत्र में हैं तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ भी मिलेगा. इसके साथ ही, यूजर्स को 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री मोबाइल सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.
नेटफ्लिक्स और अन्य बेनिफिट्स
इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा दी गई है. साथ ही, जियो यूजर्स को नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान बिल्कुल मुफ्त मिलता है, जो इस पैक को और भी खास बनाता है. इसके अलावा, इसमें जियो टीवी और जियो AI क्लाउड जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस भी शामिल है.
1199 रुपये वाला दूसरा प्लान
अगर आप कम कीमत में 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान लेना चाहते हैं, तो जियो का 1199 रुपये वाला पैक एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसमें भी 1799 रुपये वाले प्लान की तरह कई फायदे मिलते हैं, जैसे अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा. फर्क सिर्फ इतना है कि इस प्लान में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन नहीं दिया गया है, लेकिन जियो हॉटस्टार का तीन महीने का फ्री मोबाइल सब्सक्रिप्शन इसमें भी मौजूद है.
कुल मिलाकर, जियो का 1799 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो डेटा के साथ एंटरटेनमेंट का पूरा मजा लेना चाहते हैं.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile