भारत में 1 जनवरी से सिंगल इमरजेंसी नंबर 112 शुरू होने वाला है. 112 डायल करते ही परेशानी में फंसे व्यक्ति की कॉल जरुरत के मुताबिक उस सम्बन्धित विभाग को ट्रांसफर कर दिया जायेगा.
भारत में 1 जनवरी से अब सिंगल इमरजेंसी नंबर 112 शुरू होने वाला है जिसमें आप देश के किसी भी कोने से इमरजेंसी में एम्बुलेंस, पुलिस और फायर स्टेशन विभागों को जरुरत पड़ने पर कॉल कर सकते है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
एक गवेर्मेंट सीनियर ऑफिसर ने बताया कि, “सिंगल इमरजेंसी नंबर 112 देश में 1 जनवरी से शुरू किया जायेगा. दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने अमेरिका के ऑल-इन-वन इमरजेंसी नंबर 911 की तर्ज पर भारत में भी सभी तरह के इमरजेंसी सेवाओं के लिए सिंगल नंबर शुरू करने की अनुमति दे दी है.
इस सेवा में खास बात यह होगी कि इस नंबर को आप उन सिम या लैंडफोन नंबर से भी डायल कर सकते है जिनकी आउटगोइंग कॉल बंद है. 112 डायल करते ही परेशानी में फंसे व्यक्ति की कॉल जरुरत के मुताबिक उस सम्बन्धित विभाग को ट्रांसफर कर दिया जायेगा.
अभी भारत में अलग-अलग इमरजेंसी के लिए अलग-अलग नंबर जारी है. 100 नंबर पुलिस स्टेशन के लिए, 101 फायरब्रिगेड के लिए और 108 आपदा प्रबंधन के लिए इमरजेंसी में कॉल किया जाता है. अधिकारी ने कहा कि दूरसंचार आपरेटरों को सभी इमरजेंसी कॉल्स को 112 नंबर पर स्थानांतरित करने को कहा गया है. इसके साथ ही इसमें परेशानी में फंसा व्यक्ति एसएमएस के जरिये भी अपनी बात पहुंचा सकता है. यह सिस्टम कॉलर की लोकेशन का पता लगा लेगा और उसे नजदीकी सहायता केंद्र से साझा करने का काम करेगा.
लोग इस 112 नंबर को पैनिक बटन सिस्टम में फीड कर सकेंगे. कानून के तहत पैनिक बटन सुविधा भी सभी मोबाइल फोन पर एक जनवरी से उपलब्ध होगी. पैनिक बटन के जरिये यूज़र्स सिर्फ एक बटन दबाकर कई नंबरों पर इमरजेंसी कॉल कर सकेंगे या अलर्ट भेज सकेंगे.