Airtel यूजर्स सावधान! बंद हो जाएगा आपका SIM, फौरन करें Re-KYC, घर बैठे ही हो जाएगा काम, जान लें तरीका
क्या आपके फोन पर भी इन दिनों Airtel की तरफ से ‘re-KYC’ कराने का नोटिफिकेशन आ रहा है? अगर हां, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें, वरना आपका सिम कार्ड ब्लॉक हो सकता है. सरकार के नए नियमों के चलते, एयरटेल अपने सभी ग्राहकों से दोबारा KYC कराने के लिए कह रहा है.
Surveyअच्छी खबर यह है कि इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है; आप यह पूरा प्रोसेस घर बैठे अपने फोन से ही कर सकते हैं, वह भी सिर्फ 15 मिनट में. आइए जानते हैं कि यह re-KYC क्यों जरूरी है और आप इसे My Airtel ऐप से ऑनलाइन कैसे पूरा कर सकते हैं.
क्यों जरूरी है Airtel Re-KYC?
यह सरकार द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड और फर्जी सिम कार्ड पर नकेल कसने के लिए उठाए जा रहे कदमों का ही एक हिस्सा है. इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि हर सिम कार्ड एक असली और वेरिफाइड यूजर द्वारा ही इस्तेमाल किया जा रहा है. इस वजह से एयरटेल अपने सभी यूजर्स से अपनी पहचान को फिर से वेरिफाई करने के लिए कह रहा है.
Airtel ने इसके लिए दो आसान तरीके दिए हैं.
ऑफलाइन तरीका: आप अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाकर अपना ओरिजिनल आईडी प्रूफ (जैसे आधार या वोटर आईडी) दिखाकर इसे पूरा कर सकते हैं.
ऑनलाइन तरीका: अगर आप कहीं नहीं जाना चाहते, तो आप Airtel ऐप के जरिए अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके इसे ऑनलाइन भी कर सकते हैं.
My Airtel ऐप से ऑनलाइन Re-KYC कैसे करें?
ऑनलाइन तरीका सबसे आसान है, लेकिन इसे शुरू करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास दो चीजें हैं, आपका वह एयरटेल नंबर जिसका KYC करना है, और आपका आधार कार्ड और उससे लिंक्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है क्योंकि दोनों पर OTP आएगा.
- सबसे पहले, अगर आपके पास Airtel ऐप नहीं है, तो उसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और अपने नंबर से रजिस्टर करें.
- ऐप खोलने के बाद, ऊपर बाईं ओर बने प्रोफाइल आइकन (hamburger menu) पर जाएं.
- मेन्यू में, ‘Facing Issues? Chat with Us’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- चैटबॉट खुलने पर, ‘More’ पर टैप करें और ‘Know Re-Verification Status’ को चुनें.
- अपना मोबाइल नंबर चुनें और KYC के साथ आगे बढ़ने के लिए टैप करें.
- अब अपना मोबाइल नंबर और उस पर आया OTP डालें.
- इसके बाद, अपने आधार की डिटेल्स और आधार से लिंक्ड नंबर पर आया OTP डालें.
- आखिर में, एक साफ बैकग्राउंड के खिलाफ अपनी एक फोटो और वीडियो सबमिट करें, यह सुनिश्चित करते हुए कि आपका चेहरा ढका हुआ न हो.
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, आपका KYC रिक्वेस्ट 15 मिनट में प्रोसेस हो जाएगा. यह एक छोटा सा प्रोसेस है जो आपके सिम को बंद होने से बचा सकता है.
यह भी पढ़ें: ChatGPT तो चलाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं GPT का मतलब? ज्यादातर लोग है अनजान, छिपा है गहरा राज
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile