आज तक जो Jio-Airtel नहीं कर पाये वह BSNL ने कर दिखाया! यात्रा के लिए स्पेशल सिम लॉन्च, जानिए खासियत

आज तक जो Jio-Airtel नहीं कर पाये वह BSNL ने कर दिखाया! यात्रा के लिए स्पेशल सिम लॉन्च, जानिए खासियत

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए एक खास Yatra SIM लॉन्च किया है. इसकी कीमत 196 रुपये रखी गई है. यह सिम उन श्रद्धालुओं के लिए है जो इस साल की यात्रा में भाग ले रहे हैं और यात्रा के दौरान बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी चाहते हैं. BSNL का दावा है कि यह सिम यात्रा मार्गों में मजबूत मोबाइल सिग्नल देगा और कंपनी अपनी 4G सर्विस को स्वदेशी तकनीक के साथ अपग्रेड भी कर रही है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

BSNL Yatra SIM: क्या है खास?

BSNL का Yatra SIM खास तौर पर अमरनाथ यात्रा पर जाने वालों के लिए डिजाइन किया गया है. इस सिम की वैलिडिटी 15 दिनों की होगी और यह यात्रा रूट्स पर बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा. यूजर्स इस सिम को BSNL के विभिन्न कैंप्स से खरीद सकते हैं जो कि लक्ष्मणपुर, भगवती नगर, चंदरकोट, पहलगाम और बालटाल जैसे स्थानों पर स्थित हैं.

BSNL ने इस सिम की कीमत 196 रुपये रखी है. हालांकि अभी कंपनी ने इसके डेटा या कॉलिंग बेनिफिट्स को लेकर कोई अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं की है.

क्या पुराने Yatra प्लान से है कोई समानता?

साल 2021 में भी BSNL ने 197 रुपये में एक Yatra प्लान लॉन्च किया था जिसमें 15 दिन की वैलिडिटी दी गई थी. लेकिन इस बार का Yatra SIM पुराने प्लान से अलग हो सकता है क्योंकि यह विशेष रूप से 2025 की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है.

BSNL का यह कदम उन लाखों यात्रियों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो हर साल भगवान शिव की भक्ति में इस यात्रा पर निकलते हैं. अमरनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत 3 जुलाई से हो चुकी है और यह 38 दिनों तक चलेगी.

Airtel, Jio और Vodafone Idea जैसी अन्य टेलिकॉम कंपनियां भी यात्रा के दौरान नेटवर्क सपोर्ट प्रदान कर सकती हैं, लेकिन BSNL का Yatra SIM खासतौर पर इस उद्देश्य के लिए लॉन्च किया गया है. इससे यूजर्स यात्रा के दौरान अपने परिवार और दोस्तों के संपर्क में रह सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बारिश में स्मार्टफोन हो जाएगा खराब.. गलती से भी न करें ये काम, जानें सुरक्षित रखने के ये आसान उपाय

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo