BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी! 199 रुपये वाला प्लान हो गया और भी सस्ता, रोज मिलता है 2GB डेटा

BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी! 199 रुपये वाला प्लान हो गया और भी सस्ता, रोज मिलता है 2GB डेटा

अगर आप BSNL के ग्राहक हैं या बनने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक छोटी सी लेकिन शानदार खुशखबरी है. BSNL का 199 रुपये वाला पॉपुलर प्लान, जो पहले से ही Jio और Airtel के प्लान्स से सस्ता है, अब और भी सस्ता हो गया है. कंपनी ने एक फेस्टिव ऑफर के तहत इस प्लान पर इंस्टेंट डिस्काउंट का ऐलान किया है. यह प्लान उन लोगों के लिए एक बेहतरीन डील है जिन्हें रोज 2GB डेटा की जरूरत होती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

BSNL का 199 रुपये वाला प्लान

BSNL का 199 रुपये का प्लान 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है, जो लगभग एक महीने के बराबर है. बेनिफिट्स की बात करें तो, इसमें आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS/दिन, और रोज का 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है, जिससे आपके जरूरी काम नहीं रुकते हैं.

इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि टेलीकॉम इंडस्ट्री में यह 200 रुपये से कम कीमत वाला इकलौता प्लान है जो 28 दिनों के लिए रोज 2GB डेटा देता है. आमतौर पर, दूसरी प्राइवेट कंपनियां इस कीमत पर या तो 1GB डेटा देती हैं या फिर वैलिडिटी कम कर देती हैं.

लिमिटेड टाइम फेस्टिव ऑफर

अब बात करते हैं ऑफर की. BSNL ने इस फेस्टिव सीजन में अपने यूजर्स को एक छोटा सा तोहफा दिया है. 199 रुपये के इस प्लान पर 2.5% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. यह ऑफर 18 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और 18 नवंबर, 2025 तक वैलिड रहेगा. 2.5% डिस्काउंट का मतलब है कि यह प्लान आपको लगभग 194 रुपये का पड़ेगा. भले ही यह सिर्फ 5 रुपये की बचत हो, लेकिन यह एक पहले से ही वैल्यू-फॉर-मनी प्लान को और भी आकर्षक बनाता है.

क्या यह प्लान आपके लिए सही है?

यह प्लान उन लोगों के लिए एक शानदार डील है जिन्हें मीडियम-टर्म के लिए डेटा और कॉलिंग का एक बैलेंस चाहिए. और अब जब BSNL ने अपने 4G नेटवर्क को काफी अपग्रेड कर दिया है और VoLTE (वॉयस ओवर एलटीई) सर्विस भी देश भर में एक्टिवेट कर रहा है, तो आप इस प्लान के साथ मिलने वाले 2GB डेली डेटा का पूरा मजा उठा सकते हैं. इससे यूजर्स को एक बेहतर वॉयस कॉलिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा. यह प्लान पूरे भारत में यूजर्स के लिए रिचार्ज के लिए उपलब्ध है.

अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: शशि थरूर गले में लटका रहता है ये खास डिवाइस, जानें क्या करता है काम, खासियत जान अभी कर देंगे ऑर्डर

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo