Tariff Hike 2025: फिर से महंगे हो गए रिचार्ज प्लान, अब इस कंपनी ने दिया तगड़ा झटका! कम हो गई कई प्लान्स की वैलिडिटी

Tariff Hike 2025: फिर से महंगे हो गए रिचार्ज प्लान, अब इस कंपनी ने दिया तगड़ा झटका! कम हो गई कई प्लान्स की वैलिडिटी

BSNL यूजर्स के लिए एक बड़ी और थोड़ी निराश करने वाली खबर है. अगर आप भी यह सोचकर खुश थे कि Jio और Airtel की महंगाई के दौर में कम से कम BSNL तो सस्ते प्लान दे रहा है, तो अब सरकारी कंपनी ने भी आपको झटका दे दिया है. BSNL ने चुपचाप अपने कई पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी ( वैधता) घटा दी है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

प्लान की कीमत तो वही है, लेकिन अब वह चलेगा कम दिन! यह एक तरह की ‘साइलेंट टैरिफ हाइक’ (चुपचाप कीमतें बढ़ाना) है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. आइए, एक-एक करके जानते हैं कि आपके किन-किन पसंदीदा प्लान्स पर कैंची चली है.

BSNL 1499 रुपये का प्लान वाउचर

यह BSNL के सबसे पॉपुलर सालाना प्लान्स में से एक था.

पुराना प्लान: इस प्लान में पहले 336 दिनों की वैलिडिटी और 24GB डेटा मिलता था.

नया प्लान: अब 1499 रुपये में ही वैलिडिटी को 36 दिन घटाकर सिर्फ 300 दिन कर दिया गया है. हालांकि, राहत के तौर पर डेटा को 24GB से बढ़ाकर 32GB किया गया है. लेकिन जिन यूजर्स के लिए वैलिडिटी ज्यादा जरूरी थी, उनके लिए यह एक बड़ा झटका है.

BSNL 997 रुपये का प्रीपेड प्लान

यह भी एक लॉन्ग-टर्म प्लान था.

पुराना प्लान: इसमें 160 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB/दिन डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/दिन मिलते थे.

नया प्लान: अब इसी कीमत पर वैलिडिटी 10 दिन कम करके 150 दिन कर दी गई है. बाकी सारे फायदे पहले जैसे ही हैं.

BSNL 897 रुपये का प्रीपेड प्लान

इस प्लान पर सबसे बड़ी मार पड़ी है.

पुराना प्लान: इसमें 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ 90GB डेटा मिलता था.

नया प्लान: अब वैलिडिटी 15 दिन घटाकर 165 दिन कर दी गई है, और डेटा 90GB से घटाकर सिर्फ 24GB कर दिया गया है! यानी 66GB डेटा की भारी कटौती.

BSNL 599 रुपये का WFH प्लान

वर्क फ्रॉम होम करने वालों का यह पसंदीदा प्लान हुआ करता था.

पुराना प्लान: इसमें 84 दिनों (लगभग 3 महीने) की वैलिडिटी के साथ 3GB/दिन डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/दिन मिलते थे.

नया प्लान: अब वैलिडिटी को 14 दिन कम करके सिर्फ 70 दिन कर दिया गया है.

BSNL 439 रुपये का प्रीपेड प्लान

यह प्लान सिर्फ कॉलिंग के लिए बेस्ट माना जाता था.

पुराना प्लान: इसमें 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी.

नया प्लान: अब वैलिडिटी 10 दिन घटाकर 80 दिन कर दी गई है. अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS के फायदे वही हैं.

BSNL 319 रुपये का प्रीपेड प्लान

पुराना प्लान: इसमें 65 दिनों की वैलिडिटी और 10GB डेटा मिलता था.

नया प्लान: अब वैलिडिटी 5 दिन घटाकर 60 दिन कर दी गई है.

BSNL 197 रुपये का प्रीपेड प्लान वाउचर

पुराना प्लान: इसमें 54 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी.

नया प्लान: अब वैलिडिटी 6 दिन घटाकर 48 दिन कर दी गई है.

BSNL 147 रुपये का प्रीपेड STV

पुराना प्लान: इसमें 25 दिनों की वैलिडिटी के साथ 10GB डेटा मिलता था.

नया प्लान: वैलिडिटी तो 25 दिन ही है, लेकिन डेटा को आधा (10GB से 5GB) कर दिया गया है.

यह साफ है कि BSNL भी अब ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) बढ़ाने की दौड़ में शामिल हो गया है. प्लान्स और बेनिफिट्स सर्कल के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं, इसलिए रिचार्ज करने से पहले BSNL सेल्फकेयर ऐप या ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल्स जरूर चेक कर लें.

Aadhaar Card New Rules! नवंबर से बदल गए कई नियम, घर बैठे हो जाएंगे ज्यादातर काम, जान लें काम की बातें

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo