पूरे महीने भरपूर डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, 200 रुपए से कम में सबसे ताबड़तोड़ बेनिफिट वाला इकलौता प्लान
बीएसएनएल लंबे समय से अपने सस्ते प्रीपेड प्लान्स के लिए जाना जाता है.
बीएसएनएल का 199 रुपए वाला प्लान इसका बेहतरीन उदाहरण है.
यह प्लान बीएसएनएल के हर टेलीकॉम सर्कल में उपलब्ध है.
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) लंबे समय से अपने सस्ते प्रीपेड प्लान्स के लिए जाना जाता है. जहां निजी टेलीकॉम कंपनियां यानी जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया 200 रुपए से कम कीमत में बहुत सीमित वैलिडिटी और डेटा ऑफर करती हैं, वहीं बीएसएनएल अभी भी किफायती प्लान्स उपलब्ध कराकर यूज़र्स को आकर्षित कर रहा है. बीएसएनएल का 199 रुपए वाला प्लान इसका बेहतरीन उदाहरण है.
SurveyBSNL ₹199 प्रीपेड प्लान की डिटेल्स
इस प्लान की कीमत 199 रुपए है और इसमें ग्राहकों को पूरे 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिलती है. इसके साथ ही कंपनी 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन ऑफर करती है. इस हिसाब से यूजर्स को कुल 56GB डेटा का फायदा मिलेगा. खास बात यह है कि यह प्लान BSNL के हर टेलीकॉम सर्कल में उपलब्ध है.
वहीं अगर निजी कंपनियों से तुलना की जाए तो जियो का 189 रुपए वाला प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी देता है, लेकिन इसमें सिर्फ 2GB डेटा (टोटल) और 300 SMS मिलते हैं. इस लिहाज से BSNL का 199 रुपए वाला प्लान डेटा और मैसेजिंग बेनिफिट्स दोनों में जियो से काफी बेहतर साबित होता है.
BSNL नेटवर्क में बड़े बदलाव
बीएसएनएल अपने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने पर भी काम कर रहा है. कंपनी जल्द ही VoWi-Fi सपोर्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिससे यूजर्स को कमजोर नेटवर्क वाले इलाकों में भी बेहतर कॉलिंग अनुभव मिलेगा. इसके अलावा BSNL 4G नेटवर्क को धीरे-धीरे पूरे देश में विस्तार दे रहा है और 5G रोलआउट की दिशा में भी काम कर रहा है.
‘फ्रीडम प्लान’ की डेडलाइन बढ़ी
हाल ही में एक और जबरदस्त खबर आई है कि कंपनी ने ग्राहकों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद अपने ‘फ्रीडम प्लान’ ऑफर की आखिरी तारीख 15 दिन बढ़ा दी है. अब यह ऑफर 15 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा. यह ऑफर 1 अगस्त को लॉन्च किया गया था. इसमें नए ग्राहकों को सिर्फ 1 रुपये में 30 दिन तक मुफ्त 4G मोबाइल सर्विसेज दी जा रही हैं. शुरू में यह प्लान 31 अगस्त तक ही वैलिड था.
BSNL फ्रीडम प्लान के फायदे
इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 2GB हाई-स्पीड 4G डेटा, 100 SMS प्रतिदिन और एक फ्री सिम कार्ड मिलता है. ग्राहक इस प्लान का लाभ उठाने के लिए नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर जाकर वैलिड KYC डॉक्यूमेंट्स के साथ अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: वनप्लस के महंगे वाले फोन की कीमत में भारी गिरावट, नया प्राइस देख खुशी से उछल पड़ी जनता, यहां से खरीदें
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile