BSNL यूजर्स की हो गई चांदी, ₹99 वाले प्लान के साथ भी BiTV का एक्सेस, फ्री में देखें 450+ चैनल, मूवी-वेब-सीरीज

BSNL यूजर्स की हो गई चांदी, ₹99 वाले प्लान के साथ भी BiTV का एक्सेस, फ्री में देखें 450+ चैनल, मूवी-वेब-सीरीज

सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार क्षेत्र की लीडिंग ब्रांड्स में से एक भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने BiTV लॉन्च करके अपने यूजर्स को खुश कर दिया है. BiTV से BSNL यूजर्स 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल को देख सकते हैं. यह एक डायरेक्ट-टू-मोबाइल टीवी सर्विस है. इसको कंपनी ने OTT Play के साथ सहयोग में लॉन्च किया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

पूरे भारत में यूजर्स अपने मोबाइल पर BSNL की इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. अब कंपनी ने इसकी कीमत की भी घोषणा कर दी है. BSNL ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के माध्यम से कन्फर्म किया है कि केवल 99 रुपये की कीमत वाले सबसे सस्ते वॉयस-ओनली प्लान के यूजर्स भी BiTV का फ्री में आनंद ले सकते हैं.

यानी BSNL के यूजर्स को BiTV के लिए अलग से किसी सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है. इससे लाखों कस्टमर्स को फायदा मिलने वाला है. आफको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में 99 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान को ट्राई के आदेश के बाद वॉयस-ओनली प्लान के तौर पर शुरू किया गया है.

यह भी पढ़ें: क्या भारत में इस्तेमाल किया जा सकता है DeepSeek AI? जानें कैसे करें डाउनलोड, ChatGPT का है ‘बाप’!

99 रुपये में क्या बेनिफिट्स?

आपको बता दें कि BSNL का वॉयस ओनली प्लान 99 रुपये से ही शुरू होता है. इस कीमत में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल बेनिफिट दिया जाता है. हालांकि, इस प्लान के साथ SMS के बेनिफिट्स नहीं दिए जाते हैं. BSNL के 99 रुपये वाले वॉयस-ओनली प्लान की वैलिडिटी 17 दिन की होती है. यानी जो यूजर्स सेकेंडरी सिम के तौर पर इसका इस्तेमाल करते हैं वे इस प्लान के साथ जा सकते हैं.

इसके अलावा BSNL का 439 रुपये वाला प्लान भी वॉयस और SMS बेनिफिट्स के साथ आता है. इस प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 300 SMS की भी सुविधा मिलती है. इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की है.

BSNL BiTV क्या है?

BiTV BSNL की एक डायरेक्ट-टू-मोबाइल सर्विस है. इससे कस्टमर्स को 450 से अधिक लाइव टीवी चैनल, वेब सीरीज और मूवी देख सकते हैं. इस सर्विस का फायदा BSNL सिम कार्ड के साथ लिया जा सकता है. कंपनी ने साफ कर दिया है कि BSNL यूजर्स किसी भी रिचार्ज प्लान के साथ इसे फ्री में एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें बस BiTV ऐप डाउनलोड करना है.

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo