SIM एक्टिव रखने का बेस्ट जुगाड़ है 165 दिन वाला ये सस्ता प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की भी भरमार!

SIM एक्टिव रखने का बेस्ट जुगाड़ है 165 दिन वाला ये सस्ता प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की भी भरमार!

BSNL समय-समय पर ऐसे किफायती रिचार्ज प्लान पेश करता रहता है, जिनसे यूजर्स को कम कीमत में बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं. यह सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने बजट-फ्रेंडली प्लान्स में लंबी वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और पर्याप्त डेटा जैसे फायदे देती है. इसी कड़ी में बीएसएनएल के पास एक बेहद पॉपुलर प्रीपेड प्लान मौजूद है जिसकी वैलिडिटी पूरे 165 दिनों की है और इसमें सभी जरूरी बेनिफिट्स शामिल हैं. इसके साथ ही कंपनी देशभर में अपने नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रही है और हाल ही में BSNL ने पैन-इंडिया 4G सर्विस भी शुरू कर दी है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

165 दिनों वाला किफायती प्लान

बीएसएनएल ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर 897 रुपये कीमत वाले इस सस्ते प्लान की जानकारी साझा की है. इस प्रीपेड प्लान में 165 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा दी जाती है.

इसके साथ ही यह प्लान फ्री नेशनल रोमिंग का फायदा भी ऑफर करता है. 24GB डेटा और रोजाना 100 SMS इस पैक का हिस्सा हैं. इसमें मौजूद डेटा पर किसी तरह की डेली लिमिट नहीं है, यानी यूजर्स इसे जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं. यह प्लान BSNL के सभी सर्किल्स में उपलब्ध है और कंपनी इसके साथ रिंगबैक टोन जैसी अतिरिक्त सेवाएं भी देती है.

150 दिनों वाला प्लान

बीएसएनएल के पास 150 दिनों की वैलिडिटी वाला एक और बजट प्रीपेड प्लान है जिसकी कीमत 997 रुपये है. इस पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और नेशनल रोमिंग के साथ रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. इसके अलावा इसमें भी प्रतिदिन 100 फ्री SMS की सुविधा दी गई है.

कंपनी जल्द ही दिल्ली और मुंबई में अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है. BSNL हाल ही में करीब 1 लाख 4G मोबाइल टावर लगा चुका है, जो पूरी तरह 5G रेडी हैं। खास बात यह है कि BSNL का 4G नेटवर्क पूरी तरह भारतीय तकनीक पर आधारित है.

इसे भी देखें:

यह भी पढ़ें: Dhurandhar OTT Release Update: जानिए ऑनलाइन कब और कहां स्ट्रीम होगी रहमान डकैत वाली एक्शन-थ्रिलर

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo