Airtel के ग्राहकों के लिए एक खास प्लान की बात कर रहे हैं। अगर आप फ्री OTT प्लान का लाभ उठाना चाहते हैं तो एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान आपको काफी पसंद आने वाला है। दरअसल, हम यहाँ Airtel के 3359 रुपये के प्लान की बात कर रहे हैं। हालांकि, यह प्लान देखने में महंगा दिखाई देता है लेकिन एक बार रिचार्ज कराने से आप पूरे साल सुकून से फ्री डेटा, OTT और ढेरों बेनेफिट पा सकते हैं।
Bharti Airtel के इस प्लान के लिए आपको 3359 रुपये की रकम अदा करनी होगी। हालांकि, अगर एक महीने के हिसाब से देखें तो इस प्लान में आपको 280 रुपये प्रति माह की दर से ढेरों बेनेफिट मिल रहे हैं। Airtel के इस प्लान में पूरे साल की वैधता, प्रतिदिन 2.5GB डेटा, OTT के लाभ, अनलिमिटेड लोकल STD और रोमिंग व हर रोज 100 एसएमएस का लाभ मिलता है।
इतना ही नहीं 365 दिन की अवधि के लिए आने वाले इस प्लान में 1 साल के लिए प्राइम वीडियो मोबाइल एडीशन का फ्री एक्सेस, डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल का एक साल के लिए सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है। इतना ही नहीं प्लान में आपको फ्री हैलो ट्यून, और विंक म्यूज़िक का फ्री एक्सेस भी मिलता है।