280 रुपये महीने में 12 महीने चलेगा ये प्लान, पूरे साल मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली इतना सारा डेटा, देखें फुल डिटेल्स

HIGHLIGHTS

Airtel के 3,359 रुपये में मिलने वाले लाभ

365 दिनों की वैधता के साथ आता है Airtel का यह प्लान

फ्री OTT और ढेरों बेनेफिट केवल 280 रुपये प्रति माह पर

280 रुपये महीने में 12 महीने चलेगा ये प्लान, पूरे साल मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली इतना सारा डेटा, देखें फुल डिटेल्स

Airtel अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक प्लांस ऑफर करता है जिनमें मंथली से लेकर एनुअल तक के बहुत से बढ़िया रिचार्ज प्लान शामिल होते हैं। आज हम एक सालाना प्लान की बात कर रहे हैं जिसे लेने के बाद आपको पूरे 12 महीने तक सिम एक्टिव रखने के लिए कोई अन्य रिचार्ज नहीं करना होगा और साथ ही कॉलिंग, डेटा और एसएमएस जैसे लाभ मिलते हैं। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह भी पढ़ें: हजारों की कीमत वाला ये iPhone मिल रहा आधे दाम में, अभी लपक लें ये धमाका डील

Airtel का 3,359 रुपये का सालाना प्लान 

airtel annual plan

बात करें एयरटेल के 3,359 रुपये वाले प्लान की तो यह 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर रोज 2.5GB डेटा और हर रोज 100 SMS का लाभ मिलता है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड कम होकर 64kbps हो जाती है। इतना ही नहीं एयरटेल अपने इस प्लान के साथ एक्सट्रीम ऐप प्रीमियम, फ्री हैलो ट्यून, अनलिमिटेड डाउनलोड के साथ विंक म्यूज़िक सब्स्क्रिप्शन मिलता है। 

फ्री OTT बेनेफिट के साथ आता है एयरटेल का यह प्लान 

एयरटेल का यह प्लान 3,359 रुपये में आता है और प्लान के साथ Amazon Prime का मोबाइल सब्स्क्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा, प्लान में Disney Plus Hotstar का सालाना सब्स्क्रिप्शन मिलता है। 

airtel annual plan

यह भी पढ़ें: 3 महीने की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना मिलेगा इतना डेटा, देखें ये धांसू प्लान

280 रुपये मंथली खर्च पर मिलेंगे ये बेनेफिट 

जैसा कि हमने बताया प्लान की कीमत 3,359 रुपये है और अगर देखें तो यह प्लान 280 रुपये प्रतिमाह की दर पर आपको ये बेनेफिट दे रहा है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, OTT, एसएमएस सभी लाभ मिलते हैं। इस तरह के बेनेफिट कई मंथली प्लान में भी नहीं मिलते हैं। अगर आप इकट्ठा लंबी अवधि का रिचार्ज करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा विकल्प है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo