HIGHLIGHTS
नया ऑफर जून 2018 तक वैलिड रहेगा और सभी एयरटेल यूजर्स एयरटेल टीवी ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.
एयरटेल ने हॉटस्टार के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है, जिससे एयरटेल ऐप पर फ्री मूवी और टीवी शो देखने की सुविधा होगी. एयरटेल प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों कस्टमर्स इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. ये ऑफर जून 2018 तक वैलिड रहेगा. अमेज़न पर मोटोरोला के फोंस पर मिल रहा है डिस्काउंट
Surveyइस ऑफर का फायदा उठाने के लिये यूजर्स को एयरटेल टीवी ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा. विंक के CEO समीर बत्रा ने कहा, ‘एयरटेल टीवी के नये वेरियंट को यूजर्स से बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और हम उन्हें खुश करने के लिए बेहतर कंटेन्ट और इन-ऐप इनोवेशन लाना जारी रखेंगे’
साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए हॉटस्टार के CEO अजीत मोहन ने कहा, " भारत में एयरटेल के व्यापक उपभोक्ता हैं और हमारी विशाल लाइब्रेरी हर वर्ग के पसंद को पूरा करने में सक्षम है और हम इस पार्टनरशिप से बेहत उत्साहित हैं.
हॉटस्टार के अलावा, एयरटेल ने पहले अमेज़न के साथ साझेदारी की थी, जिसमें एक साल के फ्री अमेज़न प्राइम सदस्यता को अपने V-फाइबर ब्रॉडबैंड और एयरटेल इन्फिनिटी पोस्टपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया था.