एयरसेल ने तमिलनाडु ग्राहकों के लिए की 2,018 रुपये रिचार्ज प्लान की शुरूआत, 1 साल की वैलिडिटी के साथ मिलेगा प्रतिदिन 1GB डाटा

एयरसेल ने तमिलनाडु ग्राहकों के लिए की 2,018 रुपये रिचार्ज प्लान की शुरूआत, 1 साल की वैलिडिटी के साथ मिलेगा प्रतिदिन 1GB डाटा
HIGHLIGHTS

2,018 रुपये के रिचार्ज प्लान के तहत प्रतिदिन 250 मिनट और प्रति सप्ताह 1,000 मिनट अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा है. एयरसेल ने 154 रुपये की कीमत पर एक अन्य रिचार्ज प्लान भी लॉन्च किया है.

एयरसेल ने अपने तमिलनाडु के ग्राहकों के लिए विशेष रूप से 2,018 रुपए की नई टैरिफ योजना लॉन्च की है. इस प्लान के तहत यूजर्स को 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग के साथ प्रति दिन 1GB 3G/2G  डाटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेगा. इस नए प्लान को पहली बार टेलिकॉमटॉक द्वारा देखा गया, जिसमें यह भी बताया गया है कि एयरसेल ने 154 रुपये के एक अन्य प्लान को भी लॉन्च किया है, जिसके तहत 28 दिनों के लिए 2GB डाटा के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा होगी.

उपर्युक्त दोनों प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की लिमिट प्रति दिन 250 मिनट और प्रति सप्ताह 1,000 मिनट है. दोनों प्लान के तहत रोमिंग के दौरान आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल के भी फायदे शामिल हैं. हालांकि, रिपोर्ट बताती है कि रोमिंग में आउटगोइंग वॉयस कॉल्स केवल एयरसेल के नेटवर्क तक ही सीमित हैं.

माना जा रहा है कि जियो के 4,999 रुपये के रिचार्ज प्लान से प्रतिस्पर्धा के लिये एयरसेल ने 2,018  रुपये का प्लान लॉन्च किया है. जियो के 4,999 रुपये रिचार्ज प्लान के तहत यूजर्स को प्रति दिन 360GB हाई स्पीड 4G  के साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा है. साथ ही 360 दिनों के लिए प्रतिदिन 100 एसएमएस और जियो टीवी, जियो सिनेमा जैसे ऐप्स के एक्सेस की भी सुविधा है. वहीं एयरसेल के 154 रुपये के रिचार्ज प्लान को जियो के 149 रुपये रिचार्ज प्लान का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है. 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo