लेनोवो की सब्सिडियरी ZUK ने पिछले महीने अपना Z2 प्रो लॉन्च किया था, इसके साथ ही इसके लॉन्च के समय घोषणा की गई थी कि इसके नॉन प्रो वर्ज़न ZUK Z2 को लॉन्च करेगा. इसे 31 मई को लॉन्च किया जाना तय हुआ है.
लेनोवो की सब्सिडियरी ZUK ने पिछले महीने अपना Z2 प्रो लॉन्च किया था, इसके साथ ही इसके लॉन्च के समय घोषणा की गई थी कि इसके नॉन प्रो वर्ज़न ZUK Z2 को लॉन्च करेगा. इसे 31 मई को लॉन्च किया जाना तय हुआ है.
इसके साथ ही अब नई खबरें आ रही हैं कि यह स्मार्टफ़ोन TENAA के माध्यम से सेल के लिए प्रमाणित कर दिया गया है और बता दें कि यह घोषणा इसके लॉन्च से कुछ समय पहले ही सामने आई है. तो कहा जा सकता है कि जो भी स्पेक्स इस समय सामने आये हैं वही इसमें रहने वाले हैं.
ये स्मार्टफ़ोन 5-इंच की 1080p की 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने वाला है साथ ही बता दें कि इसमें क्वाल-कॉम का स्नेपड्रैगन 820 चिपसेट और इसके साथ 3GB या 4GB की रैम होने वाली है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन में 32GB या 64GB की नॉन-एक्सपेंडेबल स्टोरेज होने वाली है. साथ ही बता दें कि इसमें 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा होने वाला है. साथ ही बता दें कि इसमें ड्यूल-सिम सपोर्ट भी होने वाला है. और इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 3500mAh क्षमता की बैटरी होने वाली है. इसके अलावा यह एंड्राइड 6.1 मार्शमैलो पर काम करेगा.
स्मार्टफ़ोन की कीमत CNY 1,799 से शुरू हो सकती है. और जैसे कि कयास लगाए जा रहे थे, इस स्मार्टफ़ोन के फ्रंट में आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने वाला है.