सैमसंग Z2 स्मार्टफ़ोन हो सकता है 4-इंच डिस्प्ले से लैस
सैमसंग Z2 स्मार्टफोन Tizen OS se लैस हो सकती है. Tizen OS सैमसंग ने खुद डेवलप किया है.
सैमसंग एंड्रॉयड OS आधारित स्मार्टफोन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. सैमसंग अपनी Z सीरिज़ के तहत जल्द ही नया डिवाइस Z2 लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही कंपनी अपने Tizen OS को भी नही भूली है. अब तक कंपनी ने Tizen OS पर आधारित दो नए स्मार्टफोन Z1 और Z3 को पेश किये है. अब सैमसंग Z सीरिज के एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जो कि हाल ही में भारत के आयात-निर्यात साईट Zauba में देखा गया है.
Surveyइस लिस्टिंग में Z2 स्मार्टफोन को मॉडल नंबर SM-Z200F से लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन कि कुछ स्पेसिफिकेशन भी बताई गई है. लिस्टिंग के अनुसार ये स्मार्टफोन 4 इंच कि डिस्प्ले के साथ आएगा, हालांकि इस डिस्प्ले के रेज्योलुशन के बारे में यहाँ कोई जानकारी नही दी गई है.
इसे भी देखे : [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7370 Hands on Hindi Video
Zauba कि लिस्टिंग ने इन फोन्स कि कीमत का भी खुलासा किया है. जिसमे फोन में लगे टैक्स को छोर फोन कि कीमत 3,391 रूपए है. इसका मतलब ये हुआ कि फोन कि कीमत 5,000 से लेकर 7,000 रूपए तक में हो सकती है. सैमसंग Z1 कके फिचर्स कि बात करे तो इसमें 1.2GHz ड्यूल-कोर प्रोसेसर, 750MB रैमअ और 4GB ऑनबोर्ड स्टोरेज हो सकती है.
भारत में फिलहाल बजट मोबाइल और एंट्री लेवल को लेकर काफी कॉम्पिटिशन चल रही है. सैमसंग जोरो-शोरो से Tizen OS लेने में तैयारी कर रही है. इसके साथ ही कंपनी अपने आगामी स्मार्टफ़ोनों में 4G LTE सपोर्ट लाने में काम कर रही है.
इसे भी देखे : ZTE के Axon 2 स्मार्टफ़ोन में नहीं होगा ये फीचर
इसे भी देखे : जिओनी S8 लाइट (Gionee GN9012) TENAA पर हुआ पास
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile
