Xiaomi Redmi Note 5 की लेटेस्ट अपडेट में क्या ख़ास, जानिये यहाँ

HIGHLIGHTS

हाल ही में Xiaomi Redmi Note 5 में लेटेस्ट अपडेट किया गया है। स्मार्टफोन में OTA अपडेट के तहत ये बदलाव किये गए हैं जहाँ फ़ोन में आ रहे कई बग्स और समस्याओं का समाधान किया गया है।

Xiaomi Redmi Note 5 की लेटेस्ट अपडेट में क्या ख़ास, जानिये यहाँ

Xiaomi's Redmi Note 5 Pro को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट मिल चुका है। सूत्रों से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को MIUI 10.0.4.0 अपडेट मिला है। फिलहाल, फाइल साइज़ को लेकर कुछ कहासुनी जानकारियां सामने आ रही हैं। इसके बावजूद यह साफ हो चुका है कि MIUI 10.0.4.0.OEIMFH अपडेट लॉक स्क्रीन, स्टेटस बार, कैमरा ऐप और नोटिफिकेशन ऐप को ऑप्टिमाइज़ करता है। इसके साथ ही इस  स्मार्टफोन को अक्टूबर 2018 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी मिला है। कंपनी ने इस डिवाइस के सिस्टम से संबंधित कमियों और कई मुद्दों पर काम करके इसे भी दूर किया गया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह अपडेट Redmi Note 6 Pro के लॉन्च से लगभग एक हफ्ते पहले जारी किया गया था।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आपको बता दें कि इस अपडेट के संबंध में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी  की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इसके बाद भी मीयूआई फोरम पर कई यूज़र अपने स्मार्टफोन में अपडेट पाने का दावा कर रहे हैं। हालांकि चेंजलॉग में बहुत सारी जानकारियां नहीं दी गई हैं। यह यूएसबी कनेक्शन को ऑप्टिमाइज करता है जिसे अब नोटिफिकेशन शेड पर चलाया जा सकता है। इसके साथ ही  यूज़र्स के साथ यह समस्या आ रही थी कि गैर-जरूरी नोटिफिकेशन आने पर लॉक स्क्रीन लाइट-अप नहीं होती है। इसपर भी कंपनी ने काम किया है और यूज़र्स की इस शिकायत को दूर किया गया है। इसके साथ ही यह डिवाइस कैमरा ऐप में कलर रेंडरिंग को री-स्टोर करता है। एक यूज़र के मुताबिक अपडेट 45MB का है जबकि दूसरे यूज़र ने 303MB  के अपडेट मिलने की जानकारी दी।

Redmi Note 5 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

ड्यूल सिम के साथ आने वाला शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो Android 8.1 Oreo पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें भी 5.99 इंच का full-HD+ (1080×2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो की है। 1.8 गीगाहर्ट्ज़ वाले Qualcomm Snapdragon  636 SoC प्रोसेसर के ज़रिये यूज़र्स को अच्छी स्पीड मिलती है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। यह डिवाइस 4GB/ 6GB RAM में  उपलब्ध है। इस हैंडसेट में भी फिंगरप्रिंट सेंसर फ़ोन के बैक पर है।

Xiaomi Redmi Note 5 प्रो में ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप है। डिवाइस के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसकी के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल वाला सेंसर भी दिया गया है। इस कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर है।

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। बैटरी 4000 एमएएच की है। इसके बारे में लगातार 14 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक का दावा है। हाल में कंपनी ने अपडेट के ज़रिए हैंडसेट के यूज़र को फेस अनलॉक फीचर की सुविधा भी दी है। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के दोनों वेरिएंट में स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर microSD कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo