Xiaomi Redmi 8A मोबाइल फोन अब ऑफलाइन बाजार में भी उपलब्ध, जानिये कीमत

Xiaomi Redmi 8A मोबाइल फोन अब ऑफलाइन बाजार में भी उपलब्ध, जानिये कीमत
HIGHLIGHTS

Xiaomi Redmi 8A स्मार्टफोन अब आपके घर के आसपास भी मिलेगा

इसका मतलब है कि अब आप Xiaomi Redmi 8A मोबाइल फोन को ऑफलाइन बाजार से भी खरीद सकते हैं

इस मोबाइल फोन के 2GB रैम मॉडल की कीमत Rs 6,499 है

अभी हाल ही में Xiaomi की ओर से उसके लेटेस्ट स्मार्टफोन यानी Xiaomi Redmi 8A लॉन्च किया था, इस मोबाइल फोन को अब ऑफलाइन स्टोर्स पर भी सेल किये उपलब्ध करा दिया गया है। आपको बता देते हैं कि इसके अलावा आप इस मोबाइल फोन को फ्लिप्कार्ट और mi.com के माध्यम से भी खरीद सकते हैं। आपको बता देते हैं कि Xiaomi Redmi 8A मोबाइल फोन के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल को आप मात्र Rs 6,499 की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसके 3GB रैम और 32GB मॉडल को Rs 6,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है। अब यह दोनों ही मोबाइल फोन यानी दोनों ही मॉडल ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही बाजारों में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। 

Redmi 8A Price in India, Availability

फोन के बेस मॉडल 2GB RAM/32GB 32GB की कीमत Rs 6,499 है। इसके अलावा इसके 3GB RAM/32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Rs 6,999 है। यूज़र्स इस फोन को 29 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से सेल के दौरान खरीद पाएंगे। इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट Mi.com पर भी Redmi 8A उपलब्ध कराया जायेगा। हालाँकि जैसा की हमने आपको बताया है कि यह अब ऑफलाइन बाजार में भी सेल के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि दीवाली सेल के ख़त्म होने के बाद इस मोबाइल फोन की कीमत ऑफलाइन बाजार में कुछ बढ़ने के आसार हैं।

Redmi 8A Specifications

Xiaomi ने भारत में इस बजट स्मार्टफोन Redmi 8A को 6.22 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है। फोन में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच और Gorilla Glass 5 का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन को कंपनी ने दो वैरिएंट्स में पेश किया है जिसमें 2GB+ 32GB और 3GB+ 32GB शामिल हैं।

इसमें आपको 5000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। साथ ही डिवाइस में USB Type C रिवर्सिबल कनेक्टर सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में स्प्लैश प्रूफ है और P2i कोटिंग दी गई है। डिवाइस में 12 मेगापिक्सल का AI सिंगल कैमरा दिया गया है जो SONY IMX 363 है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में Android 9 बेस्ड MIUI 10 का सपोर्ट दिया गया है। डुअल सिम के साथ माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo