शाओमी रेड्मी 3S स्मार्टफ़ोन लॉन्च, स्नेपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस

शाओमी रेड्मी 3S स्मार्टफ़ोन लॉन्च, स्नेपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर, 4100mAh की बैटरी और स्नेपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी शाओमी ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन रेड्मी 3S लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन दो वर्जन में पेश हुआ है- 2GB रैम/16GB इंटरनल स्टोरेज और 3GB रैम/32GB इंटरनल स्टोरेज. इसके 2GB वर्जन की कीमत CNY 699 (लगभग Rs. 7,000) है, वहीं इसके 3GB वर्जन की कीमत CNY 899 (लगभग Rs. 9,000) रखी गई है. फ़िलहाल इस फ़ोन को चीन में पेश किया गया है और 16 जून से यह फ़ोन चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

शाओमी रेड्मी 3S स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह फ़ोन ओक्टा-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. यह एंड्राइड लोलीपॉप पर आधारित MIUI 7 पर चलता है. इसमें 4100mAh की बैटरी भी दी गई है. इसे मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है और इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है.

इस फ़ोन की स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS और माइक्रो-USB 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसका साइज़ 139.3 x 69.6 x 8.5mm और वजन 144 ग्राम है. यह फ़ोन डार्क ग्रे, सिल्वर और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: मोटो X प्ले स्मार्टफ़ोन पर मिल रहा है Rs. 2000 का डिस्काउंट

इसे भी देखें: जून 2016 तक गैलेक्सी S7 की 25 मिलियन यूनिट्स बेच सकता है सैमसंग

इमेज सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo