Xiaomi Mi Mix 2 में मौजूद होगा Samsung का बनाया डुअल कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले

HIGHLIGHTS

इस डिवाइस में बॉडी टु स्क्रीन रेशियो 90 प्रतिशत है.

Xiaomi Mi Mix 2 में मौजूद होगा Samsung का बनाया डुअल कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले

चीन की फोन निर्माता कंपनी Xiaomi के अपकमिंग स्मार्टफोन Xiaomi Mi Mix 2 में Samsung का बनाया डुअल कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगा. इस डिवाइस में बॉडी टु स्क्रीन रेशियो 90 प्रतिशत है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Xiaomi Mi Mix 2 में 6.4 इंच QHD (2560×1440 pixel) डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 825 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में दो सिम कार्ड स्लॉट मौजूद हैं. 

इस डिवाइस में बैटरी 4500mAh है. इस डिवाइस में 19 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है. फ्रंट कैमरा इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल है. इसके अलावा इस डिवाइस में USB Type-C port मौजूद है. 

डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर हैंडसेट के बैक पैनल पर इंटिग्रेट है. इसके अलावा इस डिवाइस में 4G, WiFi (802.11a/b/g/n/ac), ब्लूटूथ 4.2,  A-GPS / Glonass, ग्रेविटी सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है.  इस डिवाइस 4GB/6GB/8GB रैम का विकल्प है. इंटरनल स्टोरेज के लिए 128 और 256GB के स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध हैं. 

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo