Xiaomi Mi Max 2 में iPhone 7 जैसा होगा एंटीना डिजाइन

HIGHLIGHTS

Xiaomi Mi Max 2 पहले कई बार बेंचमार्क साइट्स पर नजर आ चुका है.

Xiaomi Mi Max 2 में iPhone 7 जैसा होगा एंटीना डिजाइन

Xiaomi Mi Max 2 के बारे में कई लीक्स पहले सामने आ चुके हैं. अब Xiaomi अपने इसे लॉन्च करने की तैयारी में है. Xiaomi Mi Max 2 पहले कई बार बेंचमार्क साइट्स पर नजर आ चुका है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अब यह फोन चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट Weibo पर नजर आया है. हालांकि इस डिवाइस का फ्रंट शॉट वेबसाइट पर नजर नहीं आया है. इस पिक्चर में डिवाइस की स्लीक डिजाइन को साथ में देखा जा सकता है. 

इस डिवाइस में रियर कैमरे के पास LED फ्लैश नजर आता है. इस डिवाइस में एंटीना बैंड U शेप डिजाइन में ट्वीक कर दिया गया है. यह डिजाइन काफी हद तक iPhone 7 जैसा है. इस डिवाइस में 6.4 इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है. 

इसके अलावा इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 4G LTE, 3.5mm जैक मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 4GB होने की उम्मीद है. 

इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 128GB है. इस डिवाइस में रियर कैमरा 12MP है. फ्रंट कैमरा इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में microUSB port की जगह USB Type-C port का इस्तेमाल किया जाएगा.  

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo