Xiaomi Mi A2 को Android 9.0 Pie का स्टेबल अपडेट मिलना शुरू
शाओमी के Mi A2 को मिले इस अपडेट के साथ यूज़र्स को कई नए फीचर्स मिल रहे हैं। हालाँकि कंपनी की तरफ से इस स्टेबल अपडेट को लेकर किसी भी तरह की कोई घोषणा नहीं की गयी है लेकिन कुछ यूज़र्स के मुताबिक उन्हें यह अपडेट मिल चुका है।
चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी के Mi A2 स्मार्टफोन को गूगल का लेटेस्ट एंड्रॉयड 9.0 पाई का स्टेबल अपडेट मिलना शुरू हो गया है। एंड्रॉयड पाई के साथ कंपनी Mi A2 को नवंबर 2018 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी दे रही है। Xiaomi Mi A सीरीज़ के स्मार्टफोन्स की तरह Mi A2 भी स्टॉक एंड्रॉयड पर रन करता है। Xiaomi Mi A2 को मिले नए अपडेट के साथ यूज़र्स कई नए फीचर्स का लुत्फ़ उठा सकेंगे। इन नए फ़ीचर्स में जेस्चर नेविगेशन, अडेप्टिव बैटरी, ब्राइटनेस और मोबाइल फ़ोन से जुड़े कई इंप्रूवमेंट भी शामिल हैं। कई यूज़र्स के मुताबिक उन्हें यह अपडेट मिल चुका है लेकिन इस स्टेबल अपडेट की जानकारी कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी तक नहीं दी गयी है।
Surveyऐसे यूज़र्स जिन्हे अभी तक यह नहीं पता है कि उनके पास यह स्टेबल अपडेट आ चुका है या नहीं, ऐसे चेक करें
- सेटिंग्स पर जाएँ
- सॉफ्टवेयर अपडेट में जाएं
- पेज पर अपडेशन की लेटेस्ट जानकारी का पता करें
जीएसएम ऐरिना की रिपोर्ट्स की मानें तो Xiaomi Mi A2 के भारतीय यूजर को सबसे पहले यह स्टेबल अपडेट मिलने की खबर आई है। साइट पर एक स्क्रीनशॉट को भी साझा किया गया है। आपको बता दें कि नए अपडेट का साइज 1GB से से ज़्यादा बताया जा रहा है। Android 9 Pie स्टेबल अपडेट इंस्टॉल करने से पहले ध्यान दें कि फोन को wi-fi से कनेक्ट करें। ऐसा कहा जा रहा है कि बेहतर होगा अगर अपडेट को इंस्टॉल करने से पहले यूज़र्स का फ़ोन 80 परसेंट चार्ज हो।
Xiaomi Mi A2 की स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। ड्यूल-सिम के साथ यह डिवाइस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। फोन में 6 GB तक रैम के साथ इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक होगा। इसके साथ ही डिवाइस में एआई बैकग्राउंड बोकेह और एआई स्मार्ट ब्यूटी 4.0 जैसे फीचर दिए गए हैं। हैंडसेट में फेस अनलॉक फीचर है और फिंगरप्रिंट सेंसर भी पिछले हिस्से पर मौज़ूद है।
बैटरी की बात करें तो यूज़र्स के लिए इसमें 3000 एमएएच बैटरी दी गयी है। यह क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई डायरेक्ट, मीराकास्ट, ब्लूटूथ 5.0, आईआर एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बता दें कि इस बार फोन में कोई 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है। फोटोग्राफी के लिए कैमरा से़ट-अप आर्टफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आता इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। साथ ही यह एफ/1.75 अपर्चर, फिक्स्ड फोकल लेंथ और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश से लैस है। पिछले हिस्से पर एआई डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा सेटअप फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है।
फोन के पिछले और अगले हिस्से पर मौज़ूद कैमरे एआई सीन रिकग्निशन के साथ आते हैं ताकि फोटो बेहतर कलर के साथ आएं। इसके अलावा फ्रंट और रियर कैमरे एआई पोर्ट्रेट मोड से लैस हैं। इसके साथ एआई बैकग्राउंड बोकेह और एआई स्मार्ट ब्यूटी 4.0 जैसे फीचर इस फ़ोन में दिए गए हैं। इस डिवाइस में फेस अनलॉक फीचर भी है और फिंगरप्रिंट सेंसर बैक पैनल पर मौज़ूद है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile