Xiaomi Mi 6C हुआ लीक, सर्ज S2 प्रोसेसर और डुअल कैमरा सेटअप से होगा लैस

Xiaomi Mi 6C हुआ लीक, सर्ज S2 प्रोसेसर और डुअल कैमरा सेटअप से होगा लैस
HIGHLIGHTS

Xiaomi Mi 6C डुअल रियर कैमरा सेटअप से होगा लैस.इस स्मार्टफोन में Sony IMX386 CMOS सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा मौजूद होगा.

Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, माना जा रहा है कि यह Xiaomi Mi 6C हो सकता है. ITHouse की रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi Mi 6C स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें और स्पेसिफिकेशंस चीन में लीक हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, Mi 6C इस साल की चौथी तिमाही में लॉन्च होगा. Xiaomi ने इससे पहले 2015 में Xiaomi Mi 4c और 2016 में Xiaomi Mi 5c लॉन्च किया था. कंपनी के रिकॉर्ड को देखते हुए लग रहा है कि कंपनी इस साल Mi 6c लॉन्च करेगी. 

लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से Xiaomi Mi 6C में डबल-साइडेड 2.5D कर्व्ड ग्लास डिज़ाइन मौजूद होगा और इसका स्क्रीन रेश्यो Mi 6 से ज़्यादा होगा. यह भी कहा जा रहा है कि Xiaomi Mi 6C डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा. इस स्मार्टफोन में Sony IMX386 CMOS सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा मौजूद होगा. 

उम्मीद की जा रही है कि Xiaomi Mi 6C सर्ज S2 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा. Xiaomi Mi 6C पिछले साल लॉन्च हुए Xiaomi Mi 5C की जगह लेगा. यह प्रोसेसर 16nm प्रोसेस नोड, और ओक्टा-कोर (2.2 GHz 4 Cortex-A73 और 1.8 GHz 4 Cortex-A53 कोर्स) की तरह कन्फिगर किया गया है. यह प्रोसेसर एक माली G71MP8 GPU के साथ आएगा और यह UFS 2.1 फ़्लैश मेमोरी सपोर्ट करेगा. यह स्मार्टफोन 2 वेरिएंट 4GB रैम+64 GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम+128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा.

Xiaomi Mi 6C स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा भी हुआ है जिससे पता चलता है कि इसके 4GB रैम वर्जन की कीमत लगभग 1999 Yuan(Rs 19,039) और 6GB रैम वर्जन की कीमत 2499 Yuan(and Rs 23,800) रहेगी. 

सोर्स

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo