Xiaomi Black Shark 2 हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs 39,999

Xiaomi Black Shark 2 हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs 39,999
HIGHLIGHTS

गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

शुरुआती कीमत Rs 39,999

लिक्विड कूलिंग सिस्टम से है लैस

Xiaomi Black Shark 2 ने भारत में एंट्री ले ली है और यह गेमिंग स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 SoC के साथ आया है। Black Shark 2 लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ आता है जो स्मार्टफोन के अन्दर प्रोसेसर को हीट से बनाए रखता है। Black Shark 2 को 4 जून से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए लाया जाएगा और स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत Rs 39,999 रखी गई है।

गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark 2 में आपको 6.39 इंच की AMOLED डिस्प्ले आस्पेक्ट रेश्यो19.5:9 और रेज्यूलेशन 1080×2340 पिक्सल के साथ मिलती है। कंपनी का कहना है कि ये स्मार्टफोन Eye Protection Mode के साथ आता है। फोन में 5th जनरेशन का इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

ऑप्टिक्स में यह डिवाइस 48+12 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप में आ सकता है जिसमें आपको फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।गेमिंग के लिए स्मार्टफोन में 'dedicated memory clean up' का बटन दिया है। डिवाइस कूलिंग सिस्टम के साथ आता है और इसमें 4000mAh की बैटरी दी गयी है जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए X-type स्मार्ट एंटीना +2 दिया है।

Xiaomi Black Shark 2 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की शुरुआती कीमत Rs 39,999 रखी गई है और डिवाइस का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट Rs 49,999 में पेश किया गया है और फोन की सेल 4 जून से फ्लिपकार्ट पर पेश किया जाएगा।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo