Xiaomi 12 Ultra की लाइव तस्वीरों से हुई बड़े कैमरा और लीका ब्रांडिंग की पुष्टि

Xiaomi 12 Ultra की लाइव तस्वीरों से हुई बड़े कैमरा और लीका ब्रांडिंग की पुष्टि
HIGHLIGHTS

Xiaomi 12 series को मिलेगी लीका ब्रांडिंग

Xiaomi 12 Ultra की कथित लाइव इमेज हुई लीक

ऐसा होगा Xiaomi 12 Ultra का डिजाइन

Xiaomi अपने Xiaomi 12 Ultra को Leica ब्रांडेड कैमरा और युनीक डिजाइन के साथ पेश कर सकता है। ब्रांड ने जर्मन कैमरा ब्रांड लीका के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की और उनके संयुक्त प्रयासों के परिणामों का खुलासा जुलाई 2022 में दिन के उजाले में देखा जा सकता है। और शैडो_लीक नाम के ट्विटर यूजर की बदौलत अब हम इस तथाकथित Xiaomi 12 अल्ट्रा की कथित लाइव छवियों को देख चुके हैं। तस्वीरें एक विशाल कैमरा हम्प दिखाती हैं और टॉप राइट कॉर्नर पर दाएं कोने पर एक लीका लोगो है।

यह भी पढ़ें: Realme C30 भारत में हुआ लॉन्च, 5000mAh की बैटरी से है लैस

XIAOMI 12 ULTRA के अनुमानित स्पेक्स और फीचर्स 

लीक हुई तस्वीरों से, Xiaomi 12 Ultra के डिजाइन और रियर कैमरा पैनल का पता चला है। हालांकि, ये Xiaomi 12 Ultra की लाइव तस्वीरों की पहली झलक नहीं है। इन तस्वीरों में लीका लोगो को टॉप राइट कॉर्नर पर रखा गया है जबकि यह पहले बॉटम लेफ्ट कॉर्नर पर था। 

Xiaomi 12 Ultra live images

डिवाइस में 50MP (w/ OIS) प्राइमेरी कैमरा, 48MP पेरीस्कोप टेलीफोटो शूटर और 48MP अल्ट्रवाइड स्नैपर रखा गया है। 

Xiaomi 12 Ultra previous design

अन्य स्पेक्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस Gen 1 SoC, 5000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग और 6.73 इंच की 2K 120Hz सैमसंग डिस्प्ले शामिल है। अभी तक शाओमी के आगामी फ्लैगशिप फोन के बारे में यही जानकारी मिली है। 

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Tecno का नया बजट फोन Pova 3, गेमिंग के शौकीनों के लिए खास है यह फोन…

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo