Xiaomi 11 Lite NE 5G 12 5G बैंड के साथ Rs 25,000 से भी कम में भारत में होगा लॉन्च

Xiaomi 11 Lite NE 5G 12 5G बैंड के साथ Rs 25,000 से भी कम में भारत में होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

Xiaomi 11 Lite NE 5G से जुड़ी नई जानकारी आई सामने

25 हज़ार से भी कम में एंट्री लेगा Xiaomi 11 Lite NE 5G

Xiaomi 11 Lite NE 5G को 27 सितंबर को भारत में किया जाएगा लॉन्च

Xiaomi 11 Lite NE 5G को हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था जिसे भारत में 27 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi (शाओमी) ने भारत में Xiaomi 11 Lite NE 5G के लॉन्च की पुष्टि की है। यह शाओमी का पहला फोन  होगा जो भारत में बिना Mi ब्रांडिंग के साथ आएगा। स्मार्टफोन निर्माता ने पुष्टि की है कि Xiaomi 11 Lite NE 5G (शाओमी 11 लाइट NE 5G) को 12 5G बैंड के साथ लाया जाएगा। यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा वाला Realme C25Y आज से प्री-बुकिंग में हुआ उपलब्ध, कीमत और स्पेक्स का चला पता

इन वेरिएंट में आ सकता है Xiaomi 11 Lite NE 5G

स्मार्टफोन को तीन रंगों व्हाइट, पिंक और ब्लू में लाया जाएगा। शाओमी ने बाद में ब्लैक कलर की टिप भी दी थी। टिप्सटर @Gadgetsdata के मुताबिक, Xiaomi 11 Lite NE 5G को भारत में Rs 21,999 की कीमत में लाया जा सकता है, यह कीमत 6GB रैम वेरिएंट की है। डिवाइस को तीन वेरिएंट 6GB+128GB, 8GB+128GB, और 8GB8GB+256GB स्टोरेज में पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें: नई iPhone 13 series के बैटरी स्पेक्स का हुआ खुलासा, iPhone 13 Pro Max को दी गई है सबसे बड़ी बैटरी

xiaomi 11 lite 5g ne

Xiaomi 11 Lite 5G NE स्पेक्स

स्पेक्स आदि की बात करें तो, Xiaomi 11 Lite 5G NE ग्लोबल मॉडल के समान होने की संभावना है। इस फोन का 4जी वेरिएंट काफी हद तक यूजर एक्सपीरियंस और इन-हैंड फील पर फोकस करता है। 5G वैरिएंट कोई अलग नहीं होगा। आप उम्मीद कर सकते हैं कि यह 5G कनेक्टिविटी के अतिरिक्त लाभ के साथ एक और पतला और हल्का स्मार्टफोन होगा।  यह भी पढ़ें: High-Speed 4G Data के साथ ये रहा Airtel का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, कीमत कर देगी इम्प्रेस

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 64-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 5-मेगापिक्सल का अन्य सेंसर शामिल है। फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। बताया जा रहा है कि यह सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा। माना जाता है कि फ्रंट कैमरा स्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने में कटआउट के साथ एक होल-पंच डिस्प्ले के अंदर होने वाला है।  यह भी पढ़ें: क्या बेहद स्लो हो गया है आपका स्मार्टफोन? इन टिप्स से बना लो फिर से फ़ास्ट

फोन के ग्लोबल वेरिएंट की तुलना में एकमात्र बदलाव प्रोसेसर का हो सकता है। Xiaomi 11 Lite NE के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G ऑक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित होने की संभावना है जिसे हाल ही में Realme GT मास्टर एडिशन  में भी इस्तेमाल किया गया था। Xiaomi 11 Lite 5G चीन मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 780G SoC द्वारा संचालित है। माना जा रहा है कि यह डिवाइस 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।  यह भी पढ़ें: iPhone 13 के लिए स्पेशल ऑफर लेकर आया Vodafone idea, मुश्किल में पड़ गए Jio-Airtel और BSNL

नोट: सभी इमेज काल्पनिक हैं!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo