50MP कैमरा वाला Realme C25Y आज से प्री-बुकिंग में हुआ उपलब्ध, कीमत और स्पेक्स का चला पता

50MP कैमरा वाला Realme C25Y आज से प्री-बुकिंग में हुआ उपलब्ध, कीमत और स्पेक्स का चला पता
HIGHLIGHTS

Realme C25Y प्री-बुकिंग हो गई है शुरू

50MP कैमरा से लैस है Realme C25Y

Rs 10,999 की शुरुआती कीमत है Realme C25Y

Realme C25Y (रियल मी C25Y) कंपनी के एंट्री-लेवल स्मार्टफोन (entry-level smartphone) के तौर पर लॉन्च हुआ है और आज से इस फोन को प्री-बुकिंग (Pre-booking) के लिए पेश किया जा रहा है। नया C25Y कंपनी की पहली C-सीरीज़ का फोन है और इस श्रेणी में 50MP कैमरा ऑफर करने वाला पहला फोन है। Realme (रियल मी) इससे पहले 48MP कैमरा को फोंस के साथ पेश करता आया है लेकिन अब कंपनी ने 50MP कैमरा की ओर रुख कर रही है। Realme C25Y को बड़ी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ लाया गया है जिससे यूजर्स बिना बैटरी की चिंता किए हुए अपने शॉ एंजॉय कर सकें।  यह भी पढ़ें: नई iPhone 13 series के बैटरी स्पेक्स का हुआ खुलासा, iPhone 13 Pro Max को दी गई है सबसे बड़ी बैटरी

Realme C25Y Price (Realme C25Y प्राइस)

Realme C25Y को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। डिवाइस के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 11,999 है। डिवाइस के बेस वेरिएंट की कीमत Rs 10,999 है। Realme C25Y को मेटल ग्रे और ग्लेशियर ब्लू रंगों में पेश किया गया है। आज से फोन की pre-booking (प्री-बुकिंग) Flipkart (फ्लिपकार्ट) और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो रही है। डिवाइस की पहली सेल 27 सितंबर को शुरू होगी।   यह भी पढ़ें: High-Speed 4G Data के साथ ये रहा Airtel का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, कीमत कर देगी इम्प्रेस

realme c25y

Realme C25Y (रियलमी C25Y) में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 88.7 प्रतिशत है। डिस्प्ले के टॉप  पर वॉटरड्रॉप नौच दिया गया है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और यह फोन एंडरोइड 11 पर आधारित Realme R Edition पर काम करता है। डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है। डिवाइस ओक्टा-कोर Unisoc T610 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जिसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें: 4 कैमरों वाले Oppo A16 फोन की सेल आज, जानें फीचर्स और किस कीमत आएगा सेल पर

Realme के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, यह 8160×6144 पिक्सल के रेजोल्यूशन की इमेज क्लिक कर सकता है। डिवाइस को 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक और व्हाइट कैमरा दिया गया है।  

Realme C25Y में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 48 दिन का स्टैंड बाय टाइम ऑफर करती है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लुटूथ, GPS, 4G VoLTE और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है। यह भी पढ़ें: भारत सरकार ने SIM से जुड़ा ये नियम बदला, अब आसानी से हो जाएंगे आपके ये काम

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo