5700mAh बैटरी और ढेरों जबर्दस्त फीचर्स के साथ 19,499 रुपए में वॉटरप्रूफ iQOO Z10R हुआ लॉन्च, धुंआधार है कैमरा
iQOO ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z10R लॉन्च कर दिया है.
यह फोन दो आकर्षक रंगों: एक्वामरीन और मूनस्टोन में उपलब्ध होगा.
आइए नए फोन के स्पेक्स, फीचर्स और कीमत आदि देखते हैं.
iQOO ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z10R लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स, आकर्षक डिज़ाइन और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ आता है. यह फोन दो आकर्षक रंगों: एक्वामरीन और मूनस्टोन में उपलब्ध होगा. फोन को IP68 और IP69 की रेटिंग मिली है, यानी यह पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित है. इसमें टाइप-C ईयरफोन पोर्ट दिया गया है और इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है, जो तेज और सुरक्षित अनलॉकिंग का अनुभव देता है. आइए नए फोन के स्पेक्स, फीचर्स और कीमत आदि देखते हैं.
SurveyiQOO Z10R के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.77 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2392 × 1080 पिक्सल है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है. डिस्प्ले HDR10+ और Netflix HDR सर्टिफाइड है. iQOO Z10R में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर और Mali-G615 GPU का इस्तेमाल किया गया है.
इसमें 8GB और 12GB RAM के विकल्प मिलते हैं, और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ 128GB और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इसके अलावा, वर्चुअल RAM फीचर के जरिए रैम को 8GB या 12GB तक और बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें 50MP का OIS सपोर्ट वाला रियर मेन कैमरा दिया गया है, साथ में 2MP का बोकेह कैमरा भी है. वीडियो रिकॉर्डिंग 4K, 1080P और 720P में 30 और 60 FPS पर की जा सकती है. फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो 4K तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है और 2x डिजिटल ज़ूम भी सपोर्ट करता है.
फोन में 5700mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इसे चार्ज करने के लिए 44W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. यह फोन Funtouch OS 15 पर चलता है, जो लेटेस्ट Android 15 आधारित है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.4, USB Type-C पोर्ट, Wi-Fi हॉटस्पॉट, OTG सपोर्ट जैसे विकल्प दिए गए हैं.
iQOO Z10R की कीमत और उपलब्धता
यह स्मार्टफोन भारत में 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 19,499 रुपए में लॉन्च हुआ है. इसके साथ 8GB + 256GB और 12GB + 256GB मॉडल्स क्रमश: 21,499 रुपए और 23,499 रुपए में आए हैं. हालांकि, पहली सेल में कंपनी ग्रहकों को HDFC और Axis बैंक कार्ड्स पर फ्लैट 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट या सभी डिवाइसेज पर फ्लैट 2000 रुपए का एक्सचेंज बोनस देने वाली है. स्मार्टफोन की सेल 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile