भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y21A, बड़ी बैटरी और Helio P22 SoC से है लैस

भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y21A, बड़ी बैटरी और Helio P22 SoC से है लैस
HIGHLIGHTS

Vivo Y21A भारत में हो गया है लॉन्च

5000mAh की बैटरी से लैस है Vivo Y21A

Vivo Y21A को ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है

विवो (Vivo) ने कंपनी की Y सीरीज़ के तहत एक नया स्मार्टफोन Vivo Y21A लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो P22 SoC द्वारा संचालित है और इसे 5000mAh की बैटरी दी गई है और फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। Vivo Y20A को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया है।

Vivo का यह फोन कंपनी की वैबसाइट पर 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ देखा गया है। अभी तक डिवाइस की कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं हुआ है। डिवाइस डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू रंगों में आया है।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio के पास है Airtel का खेल बिगाड़ने वाला धांसू Plan, बेनेफिट देखकर तुरंत कर लेंगे Recharge

Vivo Y21A स्पेक्स (Vivo Y21A Specs)

Vivo Y21A में 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89% है। स्मार्टफोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

vivo y21a

फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, फोन में सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिसका अपर्चर f/2.0 है।

यह भी पढ़ें: ये है Jio का सबसे सस्ता Recharge Plan, 84 दिनों के लिए Free Calling और डेटा ही डेटा, BSNL-Airtel-Vi को कड़ी टक्कर

फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी और इसे USB टाइप C पोर्ट दिया जाएगा।

इसके अलावा, Y21A एंडरोइड 11 (Android 11) पर काम करता है और इसे कंपनी के Funtouch OS 11.1 पर काम करता है। फोन को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया जाएगा। फोन को फेस रिकोग्नीशन सपोर्ट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 4 फरवरी को लॉन्च होगी Oppo Reno 7 series, इस प्राइस सेगमेंट में आ सकते हैं Oppo के नए फोंस

फोन में ड्यूल-सिम, 4G, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लुटूथ 5.0, GPS, A-GPS, BeiDou, GLONASS सपोर्ट दिया गया है।  

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo