Vivo Y12G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी और 8MP सेल्फी कैमरा वाला फोन कैसे Vivo Y12 से है डिफरेंट

Vivo Y12G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी और 8MP सेल्फी कैमरा वाला फोन कैसे Vivo Y12 से है डिफरेंट
HIGHLIGHTS

Vivo Y12 सीरीज के तहत Vivo के पास कुल 5 स्मार्टफोंस हैं, लेकिन कंपनी ने इस सीरीज में एक नए फोन को ऐड करते हुए पोर्टफोलियो को बढ़ा लिया है

Vivo ने अपने Vivo Y12G को लॉन्च कर कर दिया है

Vivo Y12G मोबाइल फोन में आपको कम प्राइस में कई अच्छे खासे फीचर मिल रहे हैं

Vivo Y12 सीरीज के तहत Vivo के पास कुल 5 स्मार्टफोंस हैं, लेकिन कंपनी ने इस सीरीज में एक नए फोन को ऐड करते हुए पोर्टफोलियो को बढ़ा लिया है, Vivo ने अपने Vivo Y12G को लॉन्च कर कर दिया है। इस मोबाइल फोन में आपको कम प्राइस में कई अच्छे खासे फीचर मिल रहे हैं। Vivo Y12G मोबाइल फोन में आपको एंड्राइड 11 पर आधारित FunTouch OS 11 का सपोर्ट मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 439 चिपसेट भी मिल रहा है, इस मोबाइल फोन में आपको 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मिल रही है। हालाँकि आप इस स्टोरेज को कंपनी की ओर से दिए गए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के माध्यम से बढ़ा सकते हैं। आप स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Flipkart पर आपके लिए बड़ा ऑफर, Samsung के इस फोन पर मिल रहा है Rs 1000 का डिस्काउंट

Vivo Y12G फीचर्स 

इसके अलावा Vivo Y12G में आपको एक 6.51-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिल रही है, जो वाटरड्राप नौच से लैस है, साथ ही फोन में आपको इसी नौच पर एक 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप इसके बेक पैनल पर मिल रहा है, फोन में आपको एक 13MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: अगर अपना लिए ये ट्रिक्स तो कभी हैक नहीं होगा आपका WhatsApp Account 

इसके अलावा Vivo y12G मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो MicroUSB port के माध्यम से चार्ज हो सकती है। हालाँकि फोन में आपको फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिल रही है। हालाँकि ऐसा जरुर सामने आ रहा है कि फोन में आपको यानी Vivo Y12G में आपको 5W की रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रही है। 

Vivo Y12G प्राइस एंड सेल डिटेल्स

इसके अलावा फोन के कुछ सबसे अच्छे हाईलाइट की बात करें तो आपको बता देते है कि फोन में आपको Vivo Y12G में आपको एक 3.5mm का ऑडियो जैक मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको फेस अनलॉक भी मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। कंपनी ने फोन को यानी Vivo Y12G को 10,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। आप इसे आधिकारिक विवो वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। फोन को फैंटम ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू रंगों में लॉन्च किया गया है। इसे भी पढ़ें: अब कैश रखने का झंझट ख़त्म, PM Modi लॉन्च किया e-Rupi डिजिटल पेमेंट, कैसे करता है काम?

Vivo Y12 से कैसे अलग है Vivo Y12G

Vivo Y12 ने कुछ समय पहले भारत में एंट्री ली थी और अब डिवाइस का नया 3GB रैम वैरिएंट भी भारतीय बाज़ार में आ चुका है। Y12 का 4GB रैम वैरिएंट हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ था। स्मार्टफोन में AI ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी कैमरा में AI फेस ब्यूटी मोड को भी रखा गया है। इसके अलावा फोन में अल्ट्रा गेम को भी रखा गया है जो गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा।

Vivo Y12 प्राइस

Vivo Y12 के 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 11,990 की कीमत में लॉन्च किया गया है जबकि 4GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 12,490 है। फोन को एक्वा ब्लू और बरगंडी रेड कलर में खरीदा जा सकता है।

Vivo Y12 स्पेसिफिकेशंस

मोबाइल फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और 8MP का वाइड-एंगल सेंसर तथा 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। सेल्फी के लिए Vivo Y12 में 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। भारत में लॉन्च हुआ विवो का यह फोन कई कैमरा फीचर्स भी ऑफर करता है जिसमें वॉयस एंड हैण्ड जेस्चर कण्ट्रोल, AI ब्यूटीफिकेशन, पोर्ट्रेट मोड, लाइव फोटो, HDR, स्लो-mo, टाइमलैप्स आदि मिलते हैं। इसे भी पढ़ें: अगले महीने से इन फोंस पर नहीं चलेंगे Google, YouTube और जीमेल, जानें कारण और चेंज करें फोन

विवो का नया फोन मीडियाटेक हीलियो P22 SoC द्वारा संचालित है और इसे 4GB रैम के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज की बात करें तो लेटेस्ट Y12 फोन में हमें 32GB स्टोरेज मिल रहा है। विवो का दावा है कि बढ़िया गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए कम्पनी ने अल्ट्रा गेमिंग मोड को भी ऐड किया है। Vivo Y12 कम्पनी के कस्टम FunTouch OS 9 पर काम करता है जो एंड्राइड 9 Pie पर आधारित है। Vivo Y12 को ऑफलाइन सेल के लिए भी लाया जा सकता है और डिवाइस को एक्वा ब्लू और बरगंडी रेड कलर में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन की कीमत 12,490 रूपये रखी गई है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo