Launching से पहले लीक हुई Vivo V29 5G Series की कैमरा डिटेल्स, देखें Price In India | Tech News

Launching से पहले लीक हुई Vivo V29 5G Series की कैमरा डिटेल्स, देखें Price In India | Tech News
HIGHLIGHTS

Vivo बहुत जल्द अपनी V29 5G series को भारत में लॉन्च करने वाला है।

लॉन्च से पहले एक नई रिपोर्ट से इन हैंडसेट्स की कैमरा डिटेल्स और प्राइस रेंज का सुझाव मिला है।

MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार Vivo V29 और Vivo V29 Pro की कीमत भारत में 40,000 रुपए के अंदर रखी जा सकती है।

Vivo बहुत जल्द अपनी V29 5G series को भारत में लॉन्च करने वाला है। इस लाइनअप में बेस मॉडल Vivo V29 जो अगस्त में ग्लोबली रिलीज़ हुआ था और Vivo V29 Pro शामिल हैं। कहा जा रहा है कि V29 Pro को एक्सक्लूसिव तौर पर भारत में पेश किया जाएगा। ये अपकमिंग स्मार्टफोन्स भारत के लिए अलग फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है जैसे कि इनमें भारत के अलग कलर ऑप्शंस शामिल हो सकते हैं। अब, लॉन्च से पहले एक नई रिपोर्ट से इन हैंडसेट्स की कैमरा डिटेल्स और प्राइस रेंज का सुझाव मिला है। 

यह भी पढ़ें: Big Offer! Vivo Y100 और Y100A के दामों में कंपनी ने की भारी कटौती! देखें New Price | Tech News

MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार Vivo V29 और Vivo V29 Pro की कीमत भारत में 40,000 रुपए के अंदर रखी जा सकती है। इससे पहले एक लीक सामने आया था कि इस सीरीज का बेस मॉडल एक Majestic Red कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। वहीं V29 Pro देश में दो कलर वेरिएंट्स के साथ आने की उम्मीद है। Vivo V29 और Vivo V29 Pro को भारत में सितंबर के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। 

Vivo V29 5G

रिपोर्ट से यह भी सामने आया है कि Vivo V29 Pro में 50mm फोकल लेंथ और स्मार्ट औरा लाइट फीचर के साथ 50MP Sony IMX663 प्राइमरी सेंसर मिल सकता है जो 1800K से लेकर 4500K तक एडजस्टेबल लाइटिंग रेंजिंग ऑफर करेगा। 

इसी बीच Vivo V29 का ग्लोबल वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC से लैस है और एंड्रॉइड 13 पर आधारित Funtouch OS 13 पर काम करता है। इसमें 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2,800 x 1,260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह हैंडसेट 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB के तीन स्टोरेज ऑप्शंस में उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें: अपने iPhone में कैसे change करें hotspot का नाम और पासवर्ड, यहाँ देख लें सबसे Simple Steps | High Tech

Vivo V29 Pro 5G

Vivo V29 का ग्लोबल वर्जन 50MP OIS प्राइमरी रियर सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर और 2MP मोनोक्रोम कैमरा के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन का फ्रन्ट कैमरा भी 50MP का सेंसर है। इसमें 4600mAh बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 22 मई, 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo