बेहद शानदार डिजाइन वाला Vivo V23 Pro इंडिया में 5 जनवरी को लेगा एंट्री, देखें कितने खर्च में आएगा आपकी जेब में

बेहद शानदार डिजाइन वाला Vivo V23 Pro इंडिया में 5 जनवरी को लेगा एंट्री, देखें कितने खर्च में आएगा आपकी जेब में
HIGHLIGHTS

Vivo V23 सीरीज स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये से 45,000 रुपये के बीच होने वाली है

Vivo V23 Pro स्मार्टफोन में Dimensity 1200 चिप होने वाला है

Vivo भारत में अपनी Vivo V23 Series को 5 जनवरी को लॉन्च करने वाली है

वीवो (Vivo) वी23 (V23) और वीवो (Vivo) वी23 (V23) प्रो (Pro) भारत में 5 जनवरी को लॉन्च होंगे। इसके लॉन्च से पहले, V23 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। वीवो (Vivo) ने अपनी आगामी वी23 (V23) सीरीज के कुछ प्रमुख स्पेक्स को सोशल मीडिया हैंडल और आधिकारिक वेबसाइट पर टीज किया है। इसलिए हमें अब जानते है कि आखिर Vivo V23 लाइनअप में आपको क्या क्या मिलने वाला है। 

यह भी पढ़ें: BSNL के इन प्लांस ने कर दी सबकी छुट्टी, सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा लाभ करते हैं ऑफर

क्या हो सकती है Vivo V23 Series की कीमत 

लोकप्रिय टिपस्टर योगेश बराड़ (Yogesh Brar) के एक ट्वीट के अनुसार, वीवो (Vivo) वी23 (V23) प्रो (Pro) की कीमत 37,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है। वीवो (Vivo) वी21 वर्तमान में 29,999 रुपये की कीमत से शुरू होती है। इसके अलावा स्टैन्डर्ड Vivo वी23 (V23) के भारत में 5 जनवरी को लॉन्च होने पर वी21 की जगह लेने की संभावना है। टिपस्टर ने फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया, जिनमें से कुछ की आधिकारिक वीवो (Vivo) इंडिया वेबसाइट द्वारा पुष्टि की गई है। आइए जानते है कि आखिर आपको वीवो (Vivo) वी23 (V23) प्रो (Pro) में क्या मिलने वाला है। 

Vivo V23 Pro के अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स

वीवो (Vivo) वी23 (V23) प्रो (Pro) के दो रंगों सनशाइन गोल्ड और स्टारडस्ट ब्लैक में आने की उम्मीद है। सनशाइन गोल्ड फिनिश में एजी ग्लास की एक लेयर होने वाली है, जिसके लिए कहा जा रहा है कि यह सूरज की रोशनी पड़ने पर अपने रंग को बदलने वाली है। 

यह भी पढ़ें: BSNL के इन प्लांस ने कर दी सबकी छुट्टी, सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा लाभ करते हैं ऑफर
 
Vivo V23 Pro में 6.56-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करता है। इसमें एक चौड़ा नॉच कटआउट है जिसमें दो सेल्फी कैमरे हैं। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिप द्वारा संचालित है जैसा कि वीवो (Vivo) की वेबसाइट पर दिखाया गया है।

फोन में चुनने के लिए 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन मौजूद हैं। यह एंड्रॉइड 12 पर आधारित फनटच ओएस पर चलता है। वी23 (V23) प्रो (Pro) में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरे हैं, जिसमें 108MP कैमरा, 120 डिग्री एफओवी के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा है। इसके अलावा फोन में आपको 105-डिग्री FOV के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 50MP का सेल्फी कैमरा भी मिलने वाला है। इतना ही नहीं आपको जानकारी के लिए बता देते है कि वीवो (Vivo) ने V23 प्रो (Pro) में 4,300mAh की बैटरी दी है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea ने नई कीमत के साथ बदला अपना पुराना रिचार्ज, ऐप से रिचार्ज करने पर अभी है डिस्काउंट

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo